{"_id":"69456ace16c2976c1b042ad7","slug":"ed-action-against-anil-ambani-son-bank-loand-fraud-case-money-laundering-act-pmla-case-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"ED Action: ईडी ने अनिल अंबानी के बेटे से की पूछताछ; क्या है बैंक ऋण धोखाधड़ी का मामला, जिसमें हो रही कार्रवाई","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
ED Action: ईडी ने अनिल अंबानी के बेटे से की पूछताछ; क्या है बैंक ऋण धोखाधड़ी का मामला, जिसमें हो रही कार्रवाई
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 19 Dec 2025 08:40 PM IST
सार
ईडी के अधिकारियों ने बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी से पूछताछ की है। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।
विज्ञापन
अनिल अंबानी
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को दिल्ली में उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी से कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि 34 वर्षीय व्यक्ति का बयान मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया था और शनिवार को भी यह जारी रहने की उम्मीद है।
Trending Videos
ईडी की यह जांच यस बैंक से संबंधित है। अधिकारियों के अनुसार, 31 मार्च, 2017 तक बैंक का रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) में लगभग 6,000 करोड़ रुपये का ऋण था और यह आंकड़ा एक वर्ष के भीतर (31 मार्च, 2018 तक) दोगुना होकर 13,000 करोड़ रुपये हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन कंपनियों में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल) शामिल थीं। एजेंसी ने आरोप लगाया था कि इन निवेशों का एक "बड़ा" हिस्सा गैर-निष्पादित निवेश (एनपीआई) में बदल गया और इसके कारण बैंक को इन लेन-देन से 3,300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अंबानी सीनियर से भी रिलायंस ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में ईडी द्वारा पूछताछ की जा चुकी है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन