सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Mathura: Student kidnapped after watching a web series... a ransom of 30 lakh rupees demanded

Mathura: वेब सीरीज देख छात्रा का अपहरण... मांगी 30 लाख फिरौती, वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल; पकड़े गए

अमर उजाला नेटवर्क, मथुरा Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sat, 20 Dec 2025 12:00 AM IST
सार

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों की टांगों में गोली मारकर पकड़ लिया। वारदात में शामिल महिला मित्र भी पकड़ी गई है।
 

विज्ञापन
Mathura: Student kidnapped after watching a web series... a ransom of 30 lakh rupees demanded
अपहर्ताओं को काबू करने के बाद पुलिस टीम... - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दो युवकों ने अपनी महिला मित्र के साथ वेब सीरीज को देखकर कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही परास्नातक की छात्रा को टेंपो में बिठाकर अगवा कर लिया। उसके मुंह पर टेप लगाकर धौरेरा के जंगल में ले गए। इसके बाद छात्रा के पिता से 30 लाख की फिरौती मांगी। दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस व एसओजी टीम ने जाल बिछाया। पिता के हाथों ढाई लाख रुपये की फिरौती अपहर्ताओं को दिलवाई। इसके बाद घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों की टांगों में गोली मारकर पकड़ लिया। महिला मित्र भी पकड़ी गई है।

Trending Videos


घटना बृहस्पतिवार शाम चार बजे की है। शहर एक डिग्री कॉलेज में एमए की छात्रा परीक्षा देकर जैंत के गांव राल लौट रही थी। कॉलेज के पास ही पहले से योजना बनाकर ऑटो में दोनों बदमाश और युवती बैठी हुई थी। उन्होंने छात्रा को बिठा लिया और इसके बाद चल दिए। छात्रा को युवती के पहले से बैठे होने के कारण शक नहीं हुआ। शहर से बाहर निकलते ही दोनों बदमाशों ने छात्रों के मुंह पर टेप चिपकाया। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद छात्रा को धौरेरा के जंगल में ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


उधर, छात्रा के शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन तलाश करने निकले, तभी पिता के पास फिरौती की कॉल आ गई। पिता घबरा गए। उन्होंने जैंत पुलिस को सूचना दी। एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने एसओजी प्रभारी राकेश यादव सहित जैंत थाने की पुलिस को लगाया। सर्विलांस की मदद से अपहर्ताओं की लोकेशन ट्रेस की गई, लेकिन वह जंगल में स्थान बदल रहे थे। पुलिस ने छात्रा के पिता से ही फिरौती दिलवाने का निर्णय लिया। शुक्रवार को बदमाशों ने धौरेरा से आगे फिरौती लेकर बुलाया। पिता ढाई लाख रुपये फिरौती लेकर पहुंचे। दूसरी ओर, पुलिस ने भी जाल बिछा दिया।

बदमाशों को फिरौती की रकम सौंपने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ली। बदमाशों को भनक लगी तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर ठोक दिया। इसके बाद टीमों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में सौरव सिंह उर्फ मंडली निवासी जगनेर और मंजीत निवासी सीतामणि, बिहार और अलीगढ़ की युवती को पकड़ लिया। एसपी सिटी ने बताया कि फि्रौती का कॉल आते ही पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बदमाशों को ट्रेस करना शुरू कर दिया था। वह पांच लाख फि्रौती पर तैयार हो गए थे।

वृंदावन में फ्लैट में रह रहे थे दोनों बदमाश
पकड़े गए मंजीत और सौरव अपनी अलीगढ़ की महिला साथी के साथ वृंदावन के रुक्मणि विहार में फ्लैट में किराये पर रह रहे थे। तीनों शान-शौकत की जिंदगी बिता रहे थे। युवती फिजियोथैरेपी का काम भी करती है। पुलिस ने बताया कि तीनों बिना काम के महंगे फ्लैट में रह रहे हैं, इससे साफ है कि पहले भी वारदात कर चुके होंगे। इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी की जा रही है। एसएसपी श्लोक कुमार ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed