नामली थाना क्षेत्र के ग्राम कांडरवासा में डकैतों ने दो घरों में धावा बोलकर डकैती की वारदातों को अंजाम दिया। डकैतों ने आवाज होने पर एक घर में जागे लोगों को डरा धमका कर एक तरफ खड़ा कर दिया तथा बंधक बनाकर कहा चिल्लाओ मत, हमे अपना काम करने दो। इसके बाद वे अलमारियों व अन्य सामान में तोड़फोड़ कर हजारों रुपये व जेवर लेकर भाग गए।
ये भी पढ़ें-22 सितंबर को थम जाएंगे इंदौर की कारों के पहिए? जानिए महापौर ने क्यों की ये बड़ी अपील
जानकारी के अनुसार ग्राम कांडरवासा के नई आबादी क्षेत्र में शनिवार रात करीब 2.30 से 4.30 बजे के बीच पांच से छह हथियारबंद बदमाशों ने श्यामलाल गोयल पिता गंगाराम गोयल के घर पीछे से छत के रास्ते पहुंच कर प्रवेश किया। खटपट की आवाज होने पर श्यामलाल व परिजन जागे तो बदमाशों ने हथियार दिखाकर मोबाइल फोन छीन लिए तथा श्यामलाल, उनकी पत्नी, बेटे व व बेटी से धमकाया कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। इसके बाद बदमाशों ने श्यामलाल की करीब 10 वर्षीय बेटे व छोटी बेटी को एक कमरे में तथा श्यामलाल व उनकी पत्नी को दूसरे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी व अन्य सामान में तोड़फोड़ करने लगे तथा जेवर निकाल कर भाग गए। बदमाश मोबाइल फोन वहीं फेंक गए।
ये भी पढ़ें-सलकनपुर धाम में 22 सितंबर से भव्य मेला, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
श्यामलाल ने पुलिस को बताया कि रात 3 से 4.30 बजे के बीच घर के पीछे की तरफ से आवाज आई तो वे तथा पत्नि उठकर पीछे की तरफ गई तो पांच बदमाश दिखे। एक ने पत्नी से कहा कि आंटीजी एक तरफ खड़े हो जाओ, चिल्लाओ मत हम आपको कुछ नहीं करेंगे। हमें हमारा काम करने दो, इसके बाद बदमाशों ने पलंग पेटी व छोटी अलमारी, तीन लोहे की पेटी में तोड़फोड़ कर कान के दो जोड़ सोने के टाप्स, चांदी की पायजब, करीब 65 हजार रुपये आदि ले गए। वहीं श्यामलाल के घर से क़रीब सो मीटर दूर ओमेंद्र सिंह चन्द्रावत के घर भी बदमाशो ने चोरी की वारदात की उनके घर से चोर सोने की एक अंगूठी व अन्य सामान ले गए। सुबह ओमेंद्र सिंह के पुत्र अनिल की नींद खुली तो चोरी का पता चला। बदमाशों के भागने के बाद श्यामलाल ने पास में रह रहे भाई दिनेश को फोन कर सूचना दी। दिनेश के अनुसार उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी लेकिन डायल 112 का वाहन नहीं आया। करीब एक घण्टे बाद ग्रामीणों ने नामली थाने जाकर सूचना दी, तब पुलिस ने गांव में पहुंचकर जांच की तथा बदमाशों की आसपास तलाश की लेकिन वे नहीं मिले। रविवार दोपहर करीब 12 बजे एएसपी राकेश खाखा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी गांव पहुंचे। पुलिस के अनुसार बदमाशों की तलाश में अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।

रतलाम में ग्राम कांडरवासा में श्यामलाल के घर डकैतों द्वारा बिखेरे गए कपड़े व सामान।- फोटो : credit