बहरोड़-नीमराना रीको के ईपीआईपी औद्योगिक क्षेत्र में किन्नर समाज की प्रमुख मधु शर्मा की हत्या को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इस बीच शनिवार को पुलिस को एक नया सुराग मिला, जब जागुवास रोड के पास खेतों से एक जली हुई बाइक बरामद हुई। आशंका जताई जा रही है कि इसी बाइक का इस्तेमाल वारदात में किया गया था। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और बाइक को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया।
वारदात का तरीका
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मधु शर्मा नीमराना क्षेत्र में बधाई लेने के सिलसिले में गई थीं। मोहलडिया गांव के पास वह अपनी इको कार की फ्रंट सीट पर बैठी थीं। तभी हेलमेट पहने एक युवक बाइक से वहां पहुंचा और अचानक पिस्तौल निकालकर मधु शर्मा पर गोली चला दी। गोली लगते ही उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
हत्या के बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी इनपुट खंगाले जा रहे हैं। शनिवार को मिली जली हुई बाइक ने पुलिस को नई दिशा दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि आरोपी ने सबूत मिटाने के इरादे से बाइक को खेतों में ले जाकर आग के हवाले कर दिया। एफएसएल टीम ने मौके से नमूने इकट्ठे किए हैं और रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
संदिग्धों से पूछताछ जारी
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई जैसे कारण सामने आए हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जयपुर में दर्दनाक हादसा, रिंग रोड से बेकाबू कार गिरी; दो परिवारों के सात लोगों की मौत
समाज में आक्रोश
मधु शर्मा की हत्या ने किन्नर समाज को झकझोर दिया है। समाज के लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं, जिससे आक्रोश और बढ़ गया है। किन्नर समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस के सामने चुनौतियां
वारदात को अंजाम देने वाले ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। साथ ही इलाके से निकलने वाले रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी सबूतों और पूछताछ से जल्द ही आरोपी तक पहुंच बना ली जाएगी।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: आईटीबीपी जवान पंकज यादव को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, पंचतत्व में हुए विलीन