{"_id":"64e2db12721f807cc808cf98","slug":"rajasthan-udaipur-host-nienth-commonwealth-parliamentary-conference-cm-ashok-gehlot-recovered-2023-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: गहलोत का फ्रेक्चर ठीक, अपने पैरों पर चलकर पहुंचे उदयपुर, आज से नौवां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: गहलोत का फ्रेक्चर ठीक, अपने पैरों पर चलकर पहुंचे उदयपुर, आज से नौवां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Mon, 21 Aug 2023 10:15 AM IST
विज्ञापन
सार
उदयपुर में सोमवार से दो दिवसीय नौवां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर पहुंचे। इस आयोजन की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के कंधे पर है।

मीडिया से मुखातिब अशोक गहलोत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर में सोमवार से दो दिवसीय नौवां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार रात उदयपुर पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को सम्मेलन के आयोजन के लिए बधाई दी और व्यवस्थाओं को देखा।

Trending Videos
उदयपुर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत का एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। सीएम गहलोत के पैर का फैक्चर ठीक हो गया है। उन्होंने व्हीलचेयर छोड़ दी है। अपने पैरों पर चलकर ही मुख्यमंत्री ने दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से रूबरू होकर कहा राजस्थान में यह कॉन्फ्रेंस होना बहुत बड़ी बात है। उदयपुर को लोग लाइक भी करते हैं। देशभर से इसमें नेता आए हैं। बाहर से भी लोग आएंगे। इस आयोजन के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी और उनकी टीम को बधाई है। मुझे खुशी है कि इस मौके पर मैं भी यहां हाजिर हुआ हूं। केवल स्मार्टफोन मोबाइल ही नहीं, हमारी सब योजना पॉपुलर हो रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्थान में पहली बार आयोजन
सम्मलेन को लेकर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी भी मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन की मेजबानी राजस्थान को पहली बार मिली है। दो दिवसीय नौवां सीपीए यानी कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन भारत क्षेत्र सम्मेलन का आयोजन शानदार होगा। होटल ताज अरावली में रविवार शाम सीपी जोशी ने कहा- राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की ओर से विश्वभर में कार्य कराए जा रहे हैं। लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में ही ये कार्य हो रहे हैं। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की स्थापना साल 1911 में हुई और साल 1948 में इसका मौजूदा स्वरूप अस्तित्व में आया था। वर्तमान में 180 से अधिक विधान मण्डल इसके सदस्य हैं और भौगोलिक दृष्टि से यह 9 अलग-अलग क्षेत्रों में बंटा हुआ है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी राजस्थान से हैं और उनका भी इस सम्मेलन में होना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
21-22 अगस्त को सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन
नौवां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन 21 और 22 अगस्त को होगा। इसमें दो सत्र होंगे। पहले सत्र में डिजिटल सशक्तिकरण, गुड गवर्नेंस की दिशा में जनप्रतिनिधियों का कौशल और उसे ज़्यादा बेहतर बनाने में और वर्तमान युग की चुनौतियों में जनप्रतिनिधित्व जैसे विषयों पर चर्चा होगी। दूसरे सत्र में लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से देश को मजबूत करने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।
उपराष्ट्रपति, लोकसभाध्यक्ष, राज्यपाल, सीएम पहुंचे उदयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर पहुंच चुके हैं। स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने बताया कि इस सम्मेलन के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यपाल कलराज मिश्र, राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश भी उदयपुर आ रहे हैं। इस सम्मेलन में 17 विधानसभा अध्यक्ष, 13 विधानसभा उपाध्यक्ष, 3 विधानपरिषद सभापति और 5 विधानपरिषद उपसभापति आ चुके हैं। कुल डेलीगेट्स 46 हैं। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के मुख्यालय लंदन से अध्यक्ष और सचिव भी उदयपुर पहुंच चुके हैं।
सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा सम्मेलन
सम्मेलन का आयोजन उदयपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर पांच सितारा होटल में किया जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुभारंभ के मुख्य अतिथि होंगे। सीएम अशोक गहलोत भी शुभारंभ समारोह को संबोधित करेंगे। सम्मेलन को देखते हुए सुरक्षा बंदोबस्त के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुबह 11:30 बजे से सम्मेलन शुरू होगा। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सीपीए मुख्यालय के चेयरपर्सन इयान लिडेल ग्रेंजर भी इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन का समापन मंगलवार को होगा समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे। इसके अलावा राज्यपाल कलराज मिश्र, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहेंगे। 23 अगस्त को इन प्रतिनिधियों के दल को उदयपुर और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।