सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Udaipur News ›   Udaipur-Ahmedabad Highway Horrific accident: 5 vehicles collide while trying to save buffalo, 4 killed

भीषण हादसे में चार की मौत: उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर भिड़े पांच वाहन, सड़क पर बिखरे पड़े थे मांस के लोथड़े

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 11 Oct 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार

Udaipur-Ahmedabad Highway Accident: उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर भैंस को बचाने के प्रयास में पांच वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में चार लोगों की मौत और कई घायल हुए। दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जबकि पुलिस ने राहत कार्य चलाकर सड़क खाली कराई।
 

Udaipur-Ahmedabad Highway Horrific accident: 5 vehicles collide while trying to save buffalo, 4 killed
भीषण हादसे के बाद के दृश्य तथा क्षतिग्रस्त वाहन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उदयपुर में उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर शनिवार रात हुए एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऋषभदेव कस्बे के पास मयूर मिल के सामने यह दुर्घटना उस समय हुई, जब सड़क पर अचानक भैंस आ जाने से एक कार ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे वाहनों से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए और कुछ शवों की पहचान तक मुश्किल हो गई।

Trending Videos

 
भैंस को बचाने के प्रयास में बेकाबू हुई कार
जानकारी के मुताबिक, रात करीब आठ बजे हाईवे पर यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर अचानक भैंस आ जाने से सामने से आ रही कार के चालक ने वाहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई। उसी समय सामने से आ रहे ट्रक और बोलेरो से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। पीछे से आ रहे अन्य वाहन जिनमें एक टैंकर और एक अन्य कार शामिल थी, भी टकरा गए। एक कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
राहत कार्य में जुटी पुलिस, शवों की पहचान में दिक्कत
दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी। ऋषभदेव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। अधिकारियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कुछ शवों की हालत देखकर उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया।

यह भी पढ़ें- अलवर सांप्रदायिक तनाव: भीड़ ने नारेबाजी कर किया परिवार पर हमला, गोली लगने से घायल युवक की मौत; प्रदर्शन तेज
 
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, एक को रेफर किया गया
घायलों को तुरंत ऋषभदेव अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल किशनगढ़ (अजमेर) निवासी कैलाश पुत्र गणपतलाल को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। मौके पर उपखंड अधिकारी भागचंद रेगर और थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
 
मृतक सलूंबर क्षेत्र के निवासी, घर लौट रहे थे
पुलिस के अनुसार, मृतक सभी सलूंबर क्षेत्र के सेमारी के पास स्थित गांवों के रहने वाले थे। वे उदयपुर में अपने एक परिजन से मिलकर बोलेरो में घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बिखरे शवों को देखकर स्थानीय लोगों की आंखें नम हो गईं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan: दबंगों ने बुजुर्ग दलित महिला को पीटा... बाल पकड़कर घसीटा भी, फिर आशियाने पर चला दिया बुलडोजर; तनाव

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed