{"_id":"68c3a148da3ce4bdd70006be","slug":"udaipur-police-seize-427-gm-doda-chura-truck-driver-arrested-udaipur-news-c-1-1-noi1424-3396079-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur News: तस्करी पर पुलिस का भंडाफोड़, हाईवे पर दबिश में 427 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur News: तस्करी पर पुलिस का भंडाफोड़, हाईवे पर दबिश में 427 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:01 AM IST
विज्ञापन
सार
गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 427.632 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। आरोपी ने इसे ट्रक के पीछे लगे बॉडी कंटेनर में छुपाया था।

मेवाड़ से मारवाड़ तस्करी के लिए गोगुन्दा- पिंडवाड़ा हाईवे को तस्करों का रास्ता माना जाता है।
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर की गोगुंदा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 427.632 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस ने मौके से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को भी जब्त कर लिया।

Trending Videos
गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई डीएसपी सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर की गई। पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को रोककर जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर वाहन की गहन तलाशी ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: धौलपुर रिश्वतकांड की आंच दौसा तक, नगर परिषद कमिश्नर के आवास पर एसीबी की छापेमारी; मचा हड़कंप
तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक के पीछे लगे बंद बॉडी कंटेनर में एक अलग ढांचा दिखाई दिया। यह ढांचा आगे के हिस्से में करीब तीन से चार फीट ऊंचा बनाया गया था। इसमें छिपाकर 24 प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे। जब इन्हें खोला गया तो सभी में अवैध अफीम डोडा चूरा भरा मिला, जिसका कुल वजन 427.632 ग्राम निकला।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर राजेश कुमार पुत्र हेराराम निवासी बाड़मेर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि वह डोडा चूरा कहां से लेकर आया और कहां पहुंचाने जा रहा था।