{"_id":"64b135e8b69d58ca4d089f87","slug":"uproar-over-death-of-pregnant-woman-during-treatment-in-bharatpur-2023-07-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bharatpur: इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, बोले- मौत के दो घंटे बाद दी गई सूचना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bharatpur: इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, बोले- मौत के दो घंटे बाद दी गई सूचना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Fri, 14 Jul 2023 05:19 PM IST
सार
डॉक्टर ने बताया अस्पताल की तरफ से इलाज में कोई लापरवाही नहीं रही। ब्लड चढ़ने के बाद महिला की अचानक मौत हो गई। शायद हार्ट फेल या हार्ट अटैक हुआ है।
विज्ञापन
हंगामा करते परिजन।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
भरतपुर के मथुरा गेट थाना इलाके स्थित सोलंकी अस्पताल में एक प्रसूता की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत सुबह छह बजे हुई, लेकिन इसके बारे में उन्हें 8 बजे बताया गया। इसके अलावा अस्पताल में महिला को गलत इलाज दिया गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार महिला मनोज देवी 24 साल निवासी नामखेड़ा थाना नदबई को कल डिलीवरी के लिए सोलंकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। महिला के शरीर में खून की कमी थी तो उसे कल खून चढ़ाया गया। आज फिर से महिला को ब्लड चढ़ाया गया। आज सुबह अचानक मनोज देवी की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनोज देवी के परिजनों का आरोप है कि मनोज देवी की सुबह छह बजे मौत हो गई, लेकिन उनके परिजनों को सुबह 8 बजे बताया गया। जिसके बाद मनोज के परिजन अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे और अस्पताल में हंगामा कर दिया।
डॉक्टर राकेश सोलंकी का कहना है कि कल मरीज भर्ती हुई थी। डिलीवरी का समय पूरा था। मरीज के परिजन पहले से जांच करवाकर लाए थे, जिसमें हीमोग्लोबिन कम आ रहा था। इसलिए दो ब्लड की यूनिट लगाई गई थी। कल एक ब्लड की यूनिट चढ़ाई गई। महिला के ब्लड चढ़ाने के बाद उसे दिक्कत हुई थी तो ब्लड रोक दिया गया। आधा ब्लड बचा था जिसे सुबह चढ़ाया गया। ब्लड चढ़ने के बाद महिला की अचानक मौत हो गई। अस्पताल की तरफ से इलाज में कोई लापरवाही नहीं रही। शायद हार्ट फेल या हार्ट अटैक हुआ है। मरीज को बुखार भी था।
जब महिला के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया तो अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को घटना की सूचना दी। थोड़ी देर बाद पुलिस अस्पताल पहुंच, और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। मेडिकल बोर्ड से महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।