सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Ram Mandir ›   Ram Mandir: Five year old Ramlala will play with these gold and silver toys in the ram temple sanctum

Ram Mandir: गर्भगृह में इन सोने-चांदी से बने खिलौनों से खेलेंगे पांच साल के रामलला, हर दिन पहनेंगे विशेष पोशाक

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Harendra Chaudhary Updated Tue, 23 Jan 2024 06:24 PM IST
सार
भगवान राम मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को हल्का पीला या क्रीम कलर, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनेंगे। इसके अलावा प्रभु राम के खेलने के लिए खिलौने भी मंदिर रखे गए हैं। मंदिर में रामलला यहां पांच साल के बालक के रूप में विराजमान हैं...
विज्ञापन
loader
Ram Mandir: Five year old Ramlala will play with these gold and silver toys in the ram temple sanctum
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का बालस्वरूप - फोटो : social media

विस्तार
Follow Us

अयोध्या में राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में राम भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। रामलला को भी विशेष तौर पर सजाया गया है। रामलला को जिन आभूषणों और वस्त्रों से सजाया गया है, उनका निर्माण अध्यात्म रामायण, वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरितमानस और आलवन्दार स्तोत्र में वर्णित राम की शोभा के अनुसार हुआ है।

22 जनवरी के दिन श्री राम पीतांबर की धोती और लाल रंग का पट्टा या अंगवस्त्रम वाराणसी से आया था। इन पर सोने की जरी व तारों से वैष्णव मंगल चिह्न शंख, पद्म, चक्र और मयूर अंकित थे। मंदिर के पुजारियों का कहना है कि 1949 में प्रकट हुए श्री रामलला के वस्त्रों का रंग दिन के अनुसार रहा है। ये परंपरा नए मंदिर में जारी रहेगी। रामलला सोमवार को सामान्य दिनों में सफेद वस्त्र धारण करते हैं, लेकिन विशेष अवसर पर पीले वस्त्र धारण करेंगे।

भगवान राम मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को हल्का पीला या क्रीम कलर, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनेंगे। इसके अलावा प्रभु राम के खेलने के लिए खिलौने भी मंदिर रखे गए हैं। मंदिर में रामलला यहां पांच साल के बालक के रूप में विराजमान हैं। इसलिए उनके खेलने के लिए चांदी का झुनझुना, हाथी, घोड़ा, ऊंट, लट्टू और खिलौना गाड़ी भी गर्भगृह में उनके पास रखे गए हैं।

आरती के बाद सुबह साढ़े छह बजे ही खोल दिया गया मंदिर

राम मंदिर के उद्घाटन के बाद मंगलवार को आम लोगों के लिए जब पहली बार मंदिर खुला तो आस्था का रेला उमड़ पड़ा। सुबह 4.00 बजे से ही श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए राम जन्मभूमि पर पहुंच गए थे। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि मंदिर सुबह 6.30 बजे आरती के बाद खोला गया वैसे ही दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े। बड़ी संख्या में भक्त रामलला के दर्शन के लिए दो तीन दिनों से रुके हुए थे। भीड़ को देखते हुए दोपहर में मंदिर एक घंटा पहले ही खोल दिया गया। पहली पाली में ही 50 हजार से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को ढाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और उतने ही संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बाहर हैं। सारी व्यवस्थाएं नियंत्रण में हैं। इसके लिए आठ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की जबरदस्त भीड़ पहुंचने पर प्रमुख सचिव गृह, संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार खुद गर्भ गृह में मौजूद हैं। वे व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। रामलला के सुगम दर्शन के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। भक्तों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए कई प्रबंध किए जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed