यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर के ध्वजारोहण अनुष्ठान ने वैदिक परंपरा की जिस विराटता को पुनर्जीवित किया, वह अपने आप में अद्वितीय है। पांच दिनों (21 से 25 नवंबर) तक चले इस महायज्ञ में नौ अग्निकुंडों से उठती पवित्र ज्वालाओं ने पूरे परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। आचार्य मंडल की ओर से कुल 30 घंटे तक पूजा और लगभग 2.33 लाख मंत्रों के जप ने धर्म ध्वज को सनातन परंपरा का दिव्य आशीष प्रदान किया।
राम मंदिर ध्वजारोहण: 2.33 लाख मंत्रों के जाप से धर्मध्वज को मिला दिव्य तेज, वैदिक परंपरा की विराटता पुनर्जीवित
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 28 Nov 2025 11:20 AM IST
सार
राम मंदिर में ध्वजारोहण के समय आचार्य मंडल के 2.33 लाख मंत्रों के जाप से धर्मध्वज को दिव्य तेज मिला। वैदिक परंपरा की विराटता एक बार फिर पुनर्जीवित हो उठी। ध्वज के शिखर पर पहुंचते ही 500 वर्षों का विरह समाप्त हो गया। आगे तस्वीरों में देखें भव्य आयोजन और ताजा अपडेट...
विज्ञापन