सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   IIT Mandi: Students of government schools of UP will be skilled in robotics and artificial intelligence

आईआईटी मंडी: रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में दक्ष होंगे यूपी के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी

संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी Published by: Krishan Singh Updated Mon, 27 Feb 2023 09:59 PM IST
सार

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी अपने सतत शिक्षा केंद्र (सीसीई) में मंडी कैंपस में यूपी के लिए विशेष समर कैंप लगाने जा रहा है। यह समर कैंप 5 जून से 4 जुलाई तक चलेगा। 

विज्ञापन
IIT Mandi: Students of government schools of UP will be skilled in robotics and artificial intelligence
आईआईटी मंडी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईआईटी मंडी में यूपी के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी और शिक्षक रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में दक्ष होंगे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी अपने सतत शिक्षा केंद्र (सीसीई) में मंडी कैंपस में यूपी के लिए विशेष समर कैंप लगाने जा रहा है। यह समर कैंप 5 जून से 4 जुलाई तक चलेगा। 25 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। संस्थान ऐसे छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अग्रणी भूमिका निभाने और इनोवेटर बनने के लिए प्रेरित करने लक्ष्य से यह विशेष कार्यक्रम करवाता है। इसमें मेंटरों के माध्यम से विद्यार्थियों को कौशल विकास, नवाचार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस बार छात्र रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बारे में सीखेंगे, बल्कि उन्हें कार्यरूप देंगे और फिर उन्हें वास्तविक जीवन से जोड़ेंगे। प्रमुख सतत शिक्षा केंद्र आईआईटी मंडी डॉ. तुषार जैन ने कहा कि प्रयास 1.0 काफी सफल रहा था। इससे उत्साहित हो कर यूपी सरकार के लिए इस कार्यक्रम का विस्तार किया है। इसमें छात्रों और शिक्षकों सहित कुल 200 लोगों का एक बैच भाग लेगा।



इस लिंक पर करें आवेदन
यह कार्यक्रम पूरी तरह आवासीय है और प्रतिभागियों को रोबोटिक्स, प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अग्रणी कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुरू है और यह 10 मार्च 2023 को समाप्त होगा। इस प्रशिक्षण कैंप में भाग लेने के लिए लिंक पर आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कैंप के लिए योग्यता परीक्षा करवाकर 100 विद्यार्थी चुने जाएंगे और उन्हें पूरी तरह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने आईआईटी मंडी आमंत्रित किया जाएगा। परिणाम 15 मई 2023 को घोषित किया जाएगा। समर कैंप के बाद विद्यार्थियों को उनके प्रशिक्षण के आधार पर एक प्रोजेक्ट बनाना होगा और फिर सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट के चयन के लिए एक प्रतियोगिता होगी। संस्थान ने पिछले साल हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के सहयोग से 1 जुलाई 2022 से 22 जुलाई तक रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (प्रयास 1.0) पर केंद्रित अपना पहला स्कूल कैंप सफलतापूर्वक करवाया है। -प्रो लक्ष्मीधर बेहरा, निदेशक, आईआईटी मंडी

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed