सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Spirituality ›   Metaphysical ›   these inauspicious dreams are indicate bad luck

स्वप्न शास्त्र: इस तरह के 10 सपने देते हैं बुरे संकेत, दिखाई देते ही शुरू हो जाती है परेशानियां

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Sat, 27 Apr 2019 01:26 PM IST
विज्ञापन
these inauspicious dreams are indicate bad luck
सपने देते हैं बुरे संकेत
विज्ञापन

हर एक व्यक्ति को रात में सपने जरूर आते हैं। इन सपनों में व्यक्ति के मस्तिष्क की चेतना बदल जाती है। सपने में व्यक्ति तरह-तरह के चीजें और अजीब तरह की घटनाएं घटित हुए देखता है। जैसे किसी कुएं में सांप का दिखना, कुंएं में गिरना, पानी में डुबना, किसी की लगातार पीछा करना आदि। सपनें में हम जो भी देखते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार उसका कोई ना कोई मतलब जरूर होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपने बहुत ही बुरे होते हैं जिसके दिखाई देने के बाद व्यक्ति के जीवन में परेशानियां बढ़ जाती है।  कुछ सपने आपको निकट भविष्य में कामयाबी और लाभ की सूचना देते हैं तो कुछ नुकसान और कष्ट का संकेत देते हैं। 

Trending Videos


1- स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में खुद को रेत पर चलते हुए देखते तो यह संकेत है कि आपको शत्रुओं के कारण नुकसान होने वाला है।

2- सपने में वृक्ष का कटना देखना भी अच्छा शगुन नहीं माना जाता है। यह आने वाले समय में नुकसान का संकेत है।

3- सपने में बाढ़ देखना या पानी में डूब जाना भी धन हानि का संकेत माना जाता है।

4- सपने में प्राकृतिक घटनाओं की वजह से जान माल के नुकसान का सपना देखने,  बड़े नुकसान का संकेत माना जाता है। इससे धन की हानि, मान-प्रतिष्ठा का नुकसान और पद में कमी आने की आंशका रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


5- अगर सपने में किसी व्यक्ति के साथ झगड़ा करते है हुए दिखाई देना या फिर चोर- डाकू नजर आए तो संभल जाएं आपको धन का नुकसान होने वाला है।

6- सपने में खाली दुकान का दिखना आर्थिक परेशानियों का संकेत माना जाता है। इससे धन की हानि होती है।

7- स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि अगर आप सपने में खुद को जुआ खेलते हुए देखते हैं तो यह संकेत है कि आपको धन की हानि होने वाली है।

8- झाडू़ का शास्त्रों में बड़ा महत्व बताया गया है। इसका संबंध लक्ष्मी और धन से भी माना जाता है। झाडू़ आपको सपने में दिखने लगे तो यह आपके धन का नुकसान होने का संकेत है।

9- सपने में अगर उल्लू दिखे तो बड़ा अशुभ संकेत माना जाता है। इससे धनि हानि के अलावा कोई अशुभ घटना होने की आशंका रहती है।

10- सपने में अगर आप खुद की पॉकेटमारी करते हुए या जेब कटते हुए देखते हैं तो यह धन हानि का संकेत है। फटी हुई जेब का दिखना भी नुकसान का सूचक माना जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स, परामनोविज्ञान समाचार, स्वास्थ्य संबंधी योग समाचार, सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed