{"_id":"68bb0560158f4c51570dc5a8","slug":"aryna-sabalenka-made-it-to-the-us-open-final-will-face-anisimova-in-the-womens-singles-title-match-2025-09-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US Open: महिला एकल के फाइनल में सबालेंका की एनिसिमोवा से भिड़ंत, कौन किस पर भारी? जानें कब-कहां देखें मैच","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
US Open: महिला एकल के फाइनल में सबालेंका की एनिसिमोवा से भिड़ंत, कौन किस पर भारी? जानें कब-कहां देखें मैच
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 05 Sep 2025 09:14 PM IST
विज्ञापन
सार
सबालेंका ने दूसरे सेमीफाइनल में जेसिका पेगुला को हराया। सबालेंका के पास अब तक तीन ग्रैंड स्लैम खिताब हैं और सभी हार्ड कोर्ट पर आए हैं।

एनिसिमोवा और सबालेंका
- फोटो : ANI/Twitter/PTI
विज्ञापन
विस्तार
एरिना सबालेंका ने दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को जेसिका पेगुला को हराकर महिला एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका सामना एनिसिमोवा से होगा। सबालेंका के पास अब तक तीन ग्रैंड स्लैम खिताब हैं और सभी हार्ड कोर्ट पर आए हैं। सबालेंका ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके जेसिका पेगुला को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल में लगातार दूसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। पिछले साल का यूएस ओपन फाइनल इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया था, लेकिन पेगुला इसका बदला चुकता करने में नाकाम रही। सबालेंका ने गुरुवार रात को अपने तीसरे मैच प्वाइंट को भुनाते हुए पेगुला पर 4-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की।
सबालेंका के लिए एनिसिमोवा की चुनौती आसान नहीं
शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका अब पिछले 11 वर्षों में फ्लशिंग मीडोज में लगातार चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला बनने की कोशिश करेंगी। सेरेना विलियम्स ने 2012 से 2014 तक लगातार तीन चैंपियनशिप जीती थीं। हालांकि, एनिसिमोवा के खिलाफ चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। एनिसिमोवा ने सबालेंका को विंबलडन के सेमीफाइनल में हराया था और बड़ा उलटफेर किया था। इसके अलावा एनिसिमोवा ने यूएस ओपन सेमीफाइनल में इगा स्वियातेक को शिकस्त दी थी।
कब-कहां खेला जाएगा मैच?
सबालेंका और एनिसिमोवा के बीच महिला एकल का खिताबी मुकाबला शुक्रवार को छह सितंबर को स्थानीय समयानुसार शाम 4:00 बजे (पूर्वी समय, GMT-4) खेला जाएगा। यह मुख्य मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में होगा।

Trending Videos
सबालेंका के लिए एनिसिमोवा की चुनौती आसान नहीं
शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका अब पिछले 11 वर्षों में फ्लशिंग मीडोज में लगातार चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला बनने की कोशिश करेंगी। सेरेना विलियम्स ने 2012 से 2014 तक लगातार तीन चैंपियनशिप जीती थीं। हालांकि, एनिसिमोवा के खिलाफ चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। एनिसिमोवा ने सबालेंका को विंबलडन के सेमीफाइनल में हराया था और बड़ा उलटफेर किया था। इसके अलावा एनिसिमोवा ने यूएस ओपन सेमीफाइनल में इगा स्वियातेक को शिकस्त दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कब-कहां खेला जाएगा मैच?
सबालेंका और एनिसिमोवा के बीच महिला एकल का खिताबी मुकाबला शुक्रवार को छह सितंबर को स्थानीय समयानुसार शाम 4:00 बजे (पूर्वी समय, GMT-4) खेला जाएगा। यह मुख्य मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में होगा।