सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Pro Kabaddi League-12: Jaipur Pink Panthers beat UP Yoddhas 41-29, Nitin's Super-10

प्रो कबड्डी लीग-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धाज को 41-29 से हराया, नितिन का सुपर-10

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 14 Sep 2025 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार

PKL-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 में अपनी पहली घरेलू जीत दर्ज की। टीम ने यूपी योद्धाज को 41-29 से हराया। नितिन कुमार ने सुपर-10 जबकि अली सामदी ने 9 अंक बनाए। डिफेंस में रेजा मिरबघेरी ने चार टैकल अंक जुटाए।
 

Pro Kabaddi League-12: Jaipur Pink Panthers beat UP Yoddhas 41-29, Nitin's Super-10
पीकेएल सीजन 12 - फोटो : PKL
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धाज को 41-29 से मात देकर पहली घरेलू जीत दर्ज की। जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में जयपुर ने दमदार खेल दिखाया।

loader
Trending Videos

 
रेडिंग में नितिन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-10 पूरा किया। उनके साथ ईरानी ऑलराउंडर अली सामदी ने 9 अंक अपने नाम किए। डिफेंस में भी टीम बेहद सशक्त नजर आई। रेजा मिरबघेरी ने चार टैकल अंक जुटाए, जबकि दीपांशु खत्री और आर्यन कुमार ने तीन-तीन अंक लेकर विपक्षी रेडरों को रोकने में अहम भूमिका निभाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
मुकाबले की शुरुआत यूपी योद्धाज के लिए अच्छी रही। शिवम चौधरी ने बोनस अंक से खाता खोला, जबकि भवानी राजपूत और गगन गौड़ा ने लगातार रेड अंक लेकर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन जल्द ही नितिन और सामदी ने जयपुर को वापसी कराई। सामदी की दो अंकों की रेड और मिरबघेरी के टैकल ने पहला ऑल-आउट कराया और जयपुर ने तीन अंकों की बढ़त हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें- Jodhpur News: भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले केंद्रीय मंत्री- पॉलिसी और प्रोटोकॉल को एक तराजू में नहीं तोल सकते
 
पहले हाफ में जयपुर ने पूरी तरह दबदबा बनाया और 23-12 की मजबूत बढ़त ले ली। दूसरे हाफ में यूपी के स्टार रेडर गगन गौड़ा ने जोरदार संघर्ष करते हुए लगातार अंक जुटाए और सुपर-10 पूरा किया। कप्तान सुमित सांगवान ने भी चार टैकल अंक लिए, लेकिन जयपुर का डिफेंस लगातार मजबूती से खड़ा रहा। दीपांशु खत्री के सुपर टैकल ने यूपी की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।
 
अंतिम क्वार्टर में पिंक पैंथर्स ने खेल की रफ्तार नियंत्रित रखते हुए बढ़त बनाए रखी। आखिरी पलों में नितिन कुमार ने एक और सफल रेड करते हुए सुपर-10 पूरा किया और निर्णायक ऑल-आउट कराया। नतीजतन जयपुर ने मुकाबला 41-29 से जीतकर अपने घरेलू दर्शकों को जश्न का मौका दिया।


यह भी पढ़ें- Ajmer News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 32 केंद्रों पर हो रहे एग्जाम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed