Jaipur News: सउदी अरब से अंडरवियर में छुपाकर लाया, जयपुर एयरपोर्ट पर 2.18 करोड़ के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार
Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर DRI ने सऊदी अरब से आए पेसेंजर के अंडरवियर में छिपा 1.949 किलो सोना जब्त किया, जिसकी कीमत 2.18 करोड़ रुपए है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। इससे पहले 11 सितंबर को भी गांजा तस्करी का मामला पकड़ा गया था।

विस्तार
जयपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने शुक्रवार रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सऊदी अरब के जेद्दा से आए एक पेसेंजर को 1.949 किलो सोना छिपाकर लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने सोना अपने अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाया था, जिसकी बाजार कीमत करीब 2.18 करोड़ रुपये आंकी गई है। DRI ने शुक्रवार की रात जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पेसेंजर की सघन तलाशी ली, जिसमें यह भारी मात्रा में तस्करी कर लाया गया सोना बरामद हुआ। इस कार्रवाई के बाद शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढें- Rajasthan News: कोटा में बन रहा 215 फीट ऊंचा रावण, 12 टन होगा वजन, रिमोट का बटन दबाकर किया जाएगा दहन; तस्वीरें
पहले भी हुई बड़ी सफलता
DRI की कड़ी नजर
DRI सूत्रों ने बताया कि ऐसे तस्करी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर जांच बढ़ाई गई है ताकि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय तस्करी को रोका जा सके। बीते कुछ असरों में जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसे पटर्न पर तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी की बड़ी वजह यह है कि यहां दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े एयरपोर्ट्स के मुकाबले कम सुरक्षा जांच के मानक कम है। इसके अलावा राजस्थान में सोने की खपत भी काफी ज्यादा है। अकेले जयपुर में त्योहारी सीजन में हर दिन करीब 50 से 60 किलो सोने की डिमांड रहती है।