{"_id":"68516afb7bfa3d26030c4c90","slug":"aryna-sabalenka-regretted-for-comment-on-coco-gauff-after-french-open-match-2025-06-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Aryna Sabalenka- Coco Gauff: आर्यना सबालेंका ने मांगी कोको गॉफ से मांगी, फ्रेंच ओपन मैच के बाद की थी टिप्पणी","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Aryna Sabalenka- Coco Gauff: आर्यना सबालेंका ने मांगी कोको गॉफ से मांगी, फ्रेंच ओपन मैच के बाद की थी टिप्पणी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 17 Jun 2025 06:48 PM IST
विज्ञापन
सार
शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने कहा कि इस महीने रोलां गैरो पर उनके खिलाफ गॉफ की 6-7(5), 6-2, 6-4 की जीत के बाद उनकी टिप्पणी एक गलती थी। पेरिस में मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में सबालेंका ने सुझाव दिया था कि यह परिणाम गॉफ के प्रदर्शन की तुलना में उनकी अपनी गलतियों के कारण अधिक था।

कोको गॉफ-सबालेंका
- फोटो : Coco gauff-Aryna Sabalenka (instagram)
विज्ञापन
विस्तार
आर्यना सबालेंका ने कोको गॉफ से पत्र लिखकर माफी मांगी है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद दी। उन्होंने कहा कि फ्रेंच ओपन के फाइनल में अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी से हारने के बाद की गई 'गैर पेशेवर' टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है।
यूरोस्पोर्ट जर्मनी से बात करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने कहा कि इस महीने रोलां गैरो पर उनके खिलाफ गॉफ की 6-7(5), 6-2, 6-4 की जीत के बाद उनकी टिप्पणी एक गलती थी। पेरिस में मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में सबालेंका ने सुझाव दिया था कि यह परिणाम गॉफ के प्रदर्शन की तुलना में उनकी अपनी गलतियों के कारण अधिक था।
सबालेंका ने कहा, 'यह मेरे लिए पूरी तरह से गैर पेशेवर था। मैंने अपनी भावनाओं को खुद पर हावी होने दिया। उस समय मैंने जो कुछ भी कहा उसके लिए मुझे बहुत खेद है। आप जानते हैं कि हम सभी गलतियां करते हैं। मैं भी एक इंसान हूं जो अब भी जीवन में सीख रहा है। मुझे लगता है कि हम सभी के पास ऐसे दिन होते हैं जब हम नियंत्रण खो देते हैं। लेकिन मैं यह भी कहना चाहती हूं कि मैंने कोको को बाद में लिखा था – तुरंत नहीं, लेकिन हाल ही में।' सबालेंका ने 37 विनर्स लगाए थे लेकिन गॉफ की 30 सहज गलतियों की तुलना में 70 सहज गलतियां की।

Trending Videos
यूरोस्पोर्ट जर्मनी से बात करते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका ने कहा कि इस महीने रोलां गैरो पर उनके खिलाफ गॉफ की 6-7(5), 6-2, 6-4 की जीत के बाद उनकी टिप्पणी एक गलती थी। पेरिस में मैच के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में सबालेंका ने सुझाव दिया था कि यह परिणाम गॉफ के प्रदर्शन की तुलना में उनकी अपनी गलतियों के कारण अधिक था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबालेंका ने कहा, 'यह मेरे लिए पूरी तरह से गैर पेशेवर था। मैंने अपनी भावनाओं को खुद पर हावी होने दिया। उस समय मैंने जो कुछ भी कहा उसके लिए मुझे बहुत खेद है। आप जानते हैं कि हम सभी गलतियां करते हैं। मैं भी एक इंसान हूं जो अब भी जीवन में सीख रहा है। मुझे लगता है कि हम सभी के पास ऐसे दिन होते हैं जब हम नियंत्रण खो देते हैं। लेकिन मैं यह भी कहना चाहती हूं कि मैंने कोको को बाद में लिखा था – तुरंत नहीं, लेकिन हाल ही में।' सबालेंका ने 37 विनर्स लगाए थे लेकिन गॉफ की 30 सहज गलतियों की तुलना में 70 सहज गलतियां की।