सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Asian Hockey Champions Trophy India defeated Japan in the semi-finals will compete with Malaysia in the final

Asian Hockey Champions Trophy: जापान को हराकर पांचवीं बार फाइनल में भारत, खिताब के लिए मलयेशिया से होगी भिड़ंत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: रोहित राज Updated Fri, 11 Aug 2023 11:22 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय टीम ने जापान पर जीत हासिल कर 2021 के संस्करण के सेमीफाइनल में जापान के हाथों 3-5 से मिली हार का बदला भी ले लिया। भारत के लिए आकाशदीप सिंह (19), हरमनप्रीत सिंह (23), मंदीप सिंह (30), सुमित (39) और कार्ति सेल्वम (51 मिनट) ने गोल किए।

Asian Hockey Champions Trophy India defeated Japan in the semi-finals will compete with Malaysia in the final
भारत बनाम जापान हॉकी - फोटो : Hockey India/X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में पांचवीं बार प्रवेश कर लिया। मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में उसने शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में जापान को 5-0 से रौंद दिया। शनिवार को फाइनल में उसकी खिताबी भिड़ंत मलयेशिया के साथ होगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में कोरिया को 6-2 से परास्त कर टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई। तीन बार की विजेता भारत की शनिवार को अपने चौथे खिताब पर निगाहें होंगी। 
loader
Trending Videos


भारतीय टीम ने जापान पर जीत हासिल कर 2021 के संस्करण के सेमीफाइनल में जापान के हाथों 3-5 से मिली हार का बदला भी ले लिया। भारत के लिए आकाशदीप सिंह (19), हरमनप्रीत सिंह (23), मंदीप सिंह (30), सुमित (39) और कार्ति सेल्वम (51 मिनट) ने गोल किए। जीत की खास बात पेनाल्टी कॉर्नर पर निर्भरता न रहते हुए चार मैदानी गोल रहे। पाकिस्तान ने चीन को 6-1 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मध्यांतर पर 3-0 की बढ़त पर था भारत
खेल के दूसरे मिनट में ही भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन गोलकीपर योशीकावा ने हरमनप्रीत की ड्रैग फ्लिक को बखूबी बचाया। पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों कोई गोल नहीं कर पाईं, लेकिन दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम बदली हुई रणनीति से उतरी। 19वें मिनट में दाएं छोर से सुमित और हार्दिक सिंह ने हमला बोला। हार्दिक ने गोल पर निशाना साधा, लेकिन गेंद योशीकावा के पैड से लगकर आकाशदीप के पास पहुंची, जिन्होंने गेंद को गोल में भेज दिया। चार मिनट बाद ही भारत को दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिला। यहां हरमनप्रीत ने योशीकावा को छकाकर गोल किया। दूसरा क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले प्लेयर ऑफ द मैच मनप्रीत खूबसूरत ड्रिब्लिंग कर डी के टॉप से गोल के मुहाने पर तेज हिट लगाई, जिसे मंदीप ने गोल की दिशा दे दी। मध्यांतर पर भारत 3-0 की बढ़त पर था।

सुमित और कार्ति ने भी किए गोल
तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम हमले पर रही। 39वें मिनट में मनप्रीत ने एक बार फिर गोल में भूमिका निभाई। उन्होंने दाएं छोर से डी के अंदर सुमित को पास दिया। उन्होंने दो रक्षकों को छकाते हुए रिवर्स फ्लिक के जरिए गोल किया। अंतिम क्वार्टर में लोकल हीरो कार्ति सेल्वम ने सुखजीत के साथ जुगलबंदी करते हुए टीम के लिए पांचवां गोल किया। पूरे मैच में भारत को सिर्फ दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले।

श्रीजेश ने खेला 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच
भारतीय टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने देश के लिए 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल अनोखी उपलब्धि हासिल की। उन्हें एफआईएच अध्यक्ष तैय्यब इकराम ने सम्मानित किया।

मलयेशिया ने कोरिया को बुरी तरह हराया
मलयेशिया की कोरिया पर 6-2 से जीत में नजमी अजलान (9,21 मिनट) और शेलो सिल्वेरियस (47, 48 मिनट) ने दो-दो गोल कर मुख्य भूमिका निभाई। मलयेशिया के लिए अन्य दो गोल अजारी अकमल (3) फैजल सारी (19 मिनट) ने किए, जबकि कोरिया केलिए चियोन जी वू (1) और जैंग जोंगह्यून (14 मिनट) ने गोल किए। मलयेशिया इस टूर्नामेंट में छठी बार खेल रहा है और पिछले पांच मौकों पर उसे हर बार तीसरा स्थान हासिल हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed