Badminton: किरन जॉर्ज हॉन्ग-कॉन्ग ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाए, क्वालिफिकेशन के दूसरे दौर में हारे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 12 Sep 2023 11:20 PM IST
विज्ञापन
सार
मिथुन मंजूनाथ और रवि भी पुरुष एकल के क्वालिफायर्स से ही बाहर हो गए। महिलाओं के एकल मुकाबले में, मालविका बनसोड़ टूर्नामेंट के मुख्य दौर में जगह बनाने में सफल रहीं क्योंकि उनकी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पिचमोन ओपट्निपुट ने मैच को बीच में ही छोड़ दिया था।

किरन जॉर्ज
- फोटो : सोशल मीडिया