सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Badminton ›   pv sindhu lost to akane yamaguchi in all england championships semifinals

ALL England Open: इतिहास रचने वाली पीवी सिंधु नहीं भेद पाई जापानी बाधा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Sun, 18 Mar 2018 01:06 AM IST
विज्ञापन
pv sindhu lost to akane yamaguchi in all england championships semifinals
पीवी सिंधु
विज्ञापन

भारतीय बैडमिंटन फैंस को शनिवार को जोरदार झटका लगा, जब स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची से संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गईं। भारतीय शटलर ने अपना सबकुछ झोंका, लेकिन यामागुची की बाधा को पार नहीं कर सकीं।

Trending Videos


यामागुची ने धैर्य बरतते हुए एक घंटे 19 मिनट तक चले रोमांचक मैच में सिंधु को 19-21, 21-19, 21-18 से मात दी। इस जीत के साथ ही यामागुची ने सिंधु के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 4-6 कर लिया है। अब रविवार को फाइनल में यामागुची का सामना वर्ल्ड नंबर-1 और गत चैंपियन चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से होगा। ताई जू ने सेमीफाइनल में चीन की चेन युफी को 21-15, 20-22 और 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सिंधु ने पहले गेम में अपना दबदबा बनाए रखा और हाफ टाइम तक 11-5 से स्कोर अपने पक्ष में रखा। सिंधु आसानी से पहला गेम जीतने की तरफ बढ़ रही थी। वह 17-10 की बढ़त पर थी। मगर यामागुची ने लगातार पांच अंक हासिल करते हुए स्कोर 15-17 कर दिया। सिंधु ने अपना संयम नहीं खोया और गेम 21-19 से जीता।

दूसरे गेम में भी सिंधु एक समय 6-5 की बढ़त पर थी, लेकिन फिर जापानी शटलर ने वापसी करते हुए स्कोर 9-9 कर दिया। हाफ टाइम में यामागुची ने स्कोर 11-9 से अपने पक्ष में किया। जापानी शटलर ने सिंधु को कई बार छकाते हुए 17-14 की बढ़त हासिल की। सिंधु ने वापसी के कड़े प्रयास किए, लेकिन यामागुची ने 21-19 से गेम जीतकर 1-1 की बराबरी की।

दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस का अच्छे से परीक्षण हुआ। तीसरे गेम में भी दोनों शटलर्स के बीच जोरदार टसल चली। हालांकि, सिंधु ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए हाफ टाइम का स्कोर 11-7 से अपने पक्ष में किया। ऐसा लग रहा था कि सिंधु फाइनल में पहुंचने का कमाल करेंगी। मगर यामागुची ने इन अरमानों पर पानी फेर दिया और संयम का परिचय देते हुए 21-18 से गेम जीत लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed