IND vs SA: वुमन वर्ल्डकप के फाइनल में सुनिधि चौहान ने बांधा समा, इनिंग ब्रेक के दौरान दी जबरदस्त परफाॅर्मेंस
Sunidhi Chauhan: आज रविवार को महिला विश्व कप 2025 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहा है। सिंगर सुनिधि चौहान ने राष्ट्रगान से मैच का शुभांरभ किया। इनिंग ब्रेक के दौरान स्टेज पर कमाल की परफॉर्मेंस से समा बांध दिया।
                            विस्तार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेल रही है। मैच शुरू होने से पहले सुनिधि चौहान ने टीम के साथ राष्ट्रगान गाया। वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हौसला बढ़ा रही हैं। इनिंग ब्रेक के दौरान भी सुनिधि ने डांस और सिंगिंग की जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। सिंगर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले भी सिंगिंग परफॉर्मेंस की तैयारियों वाली तस्वीरें साझा की थीं।
सुनिधि ने गाया राष्ट्रगान, इनिंग ब्रेक में दी डांस-सिगिंग परफॉर्मेंस
पहले सुनिधि चौहान ने टीम इंडिया के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया। स्टेडियम में खड़े होकर लोगों ने भी राष्ट्रगान गाया। सभी जोश से भरे नजर आए। कुछ ही देर में वुमन वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शुरू हो गया। फिर इनिंग ब्रेक में सुनिधि ने डांस, सिंगिंग की परफॉर्मेंस दी।
सुनिधि चौहान ने पहले भी साझा की तैयारी की तस्वीरें
दोपहर में गायिका सुनिधि चौहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं। ये तस्वीरें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम से शेयर की गई थीं, यहीं पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल हो रहा है। इन फोटोज में सिंगर ने तैयारियों की झलक दिखाई है। 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
यह खबर भी पढ़ें: कोई इंडोनेशिया से आया तो किसी ने 33 घंटे ट्रेन यात्रा की, आधी रात से मन्नत के बाहर जमा फैंस, खूब किया डांस
भारत पहला पहला महिला वनडे विश्व कप जीतने के लिए तैयार
रविवार को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत फाइनल जीतता है, तो देश को वुमन क्रिकेट में पहला वनडे वर्ल्डकप खिताब मिलेगा। साथ ही हमारी वुमन क्रिकेट टीम इतिहास में पहली बार पुरुषों से भी ज्यादा इनामी राशि जीतने वाली बनेगी। इस बार मैदान पर सिर्फ जज्बा नहीं, कप के साथ करोड़ों की बारिश भी होने वाली है।