यामी गौतम, सिनेमाई दुनिया की ऐसी अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपनी अपनी सादगी, बेहतरीन अदाकारी की वजह से जानी जाती हैं। एक्ट्रेस जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘हक’ में नजर आने वाली हैं, जो सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले आप अभिनेत्री की इन फिल्मों को भी देख सकते हैं, जिनमें उन्होंने निभाई दमदार भूमिका।
‘हक’ से पहले देखें यामी गौतम की ये फिल्में, ‘विकी डोनर’ से लेकर ‘अ थर्सडे’ तक; ऐसा रहा अभिनेत्री का फिल्मी सफर
 
            	    एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: कामेश द्विवेदी       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 03:06 PM IST
        
       
            सार 
            	
                
    
     Yami Gautam Movies: बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हक' से चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने इन फिल्मों में भी निभाई दमदार भूमिका। जानें मूवीज के नाम।
    विज्ञापन