सनी लियोनी संग शो ‘स्प्लिट्सविला’ होस्ट करेंगे करण कुंद्रा, बोले- नया सीजन पहले से ज्यादा बोल्ड होगा
Karan Kundra Host Reality Show Splitsvilla: करण कुंद्रा ने जल्द ही शो ‘स्प्लिट्सविला’ के नए सीजन को होस्ट करेंगे। इस बार उनकी को-होस्ट सनी लियोनी होगी। शाे काे लेकर करण कुंद्रा काफी एक्साइटेड हैं।
                            विस्तार
सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ से करण कुंद्रा को पाॅपुलैरिटी मिली। इसके बाद वह कई टीवी सीरियल का हिस्सा बने। आगे चलकर रियलिटी शो के होस्ट के तौर पर भी नजर आए। एमटीवी के ‘रोडीज’ और ‘लव स्कूल’ को करण कुंद्रा होस्ट कर चुके हैं। जल्द ही वह ‘स्प्लिट्सविला X6’ को होस्ट करेंगे। शो में उनकी को-होस्ट सनी लियोनी हैं। जानिए, अपनी को-होस्ट और शो को लेकर क्या बोले करण कुंद्रा।
मॉर्डन लव की जर्नी दिखाएगा शो ‘स्प्लिट्सविला’
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                ‘स्प्लिट्सविला X6’ को लेकर करण कुंद्रा काफी एक्साइटेड हैं। वह पीटीआई से की गई बातचीत में कहते हैं, ‘मैं 6 साल बाद एमटीवी पर वापस आ रहा हूं, यह बिल्कुल घर लौटने जैसा है। ‘स्प्लिट्सविला’ शो तो मुझे हमेशा पसंद है। यह शो मॉर्डन लव की जर्नी को दिखाता है।’ 
                                
                
                
                                
                
                                                                
करण आगे कहते हैं, ‘स्प्लिट्सविला’ के नए सीजन को सनी लियोनी के साथ होस्ट करना एक शानदार एक्सपीरियंस होगा। मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि कंटेस्टेंट्स क्या नए ट्विस्ट शो में लेकर लाते हैं। मुझे भरोसा है कि यह सीजन पहले से ज्यादा बोल्ड होगा, सरप्राइज से भरा होगा।’
ये खबर भी पढ़ें: Karan kundra: क्या हैं वो तरीके जिसकी मदद से एक्टर करण कुंद्रा ने एक महीने में घटाया 12 किलो वजन? आप भी जानिए
क्या है शो का कॉन्सेप्ट
करण कुंद्रा ने तनुज विरवानी को ‘स्प्लिट्सविला’ के नए सीजन में रिप्लेस किया है। जहां तक शो के कॉन्सेप्ट की बात है तो इसमें यंग लड़के, लड़कियां एक विला में साथ रहते हैं। यहां पर वह किसी खास शख्स के प्यार को पाने की कोशिश करते हैं। शो के दौरान कंटेस्टेंट्स को कई टास्क भी दिए जाते हैं। शो के आखिरी में एक कपल को विनर बनाया जाता है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc.  Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.