{"_id":"5a5e125b4f1c1b60268b4c17","slug":"pv-sindhu-toughest-competetor-than-saina-nehwal-said-tai-tzu-ying","type":"story","status":"publish","title_hn":"ताई बोली, सिंधु के आगे कुछ नहीं हैं साइना नेहवाल","category":{"title":"Badminton ","title_hn":" बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
ताई बोली, सिंधु के आगे कुछ नहीं हैं साइना नेहवाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 16 Jan 2018 09:15 PM IST
विज्ञापन
PV Sindhu
विज्ञापन
वर्ल्ड बैडमिंटन में चीन का प्रदर्शन बेशक लगातार गिर रहा हो, लेकिन उनकी होनहार खिलाड़ी ताई त्जु यिंग रैंकिंग में अभी भी शीर्ष पायदान पर कायम है। रियो ओलंपिक के फाइनल में पीवी सिंधु को हराने वाली स्पेन की कैरोलीना मरीन के बाद ताई त्जु यिंग ने शीर्ष स्थान पर कब्जा किया था।
Trending Videos
23 साल की इस चीनी ताइपे खिलाड़ी ने पिछले दो साल से अपनी जबर्दस्त फॉर्म को बरकरार रखा है। दिसंबर 2016 में वह विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनी थी। मौजूदा समय में पीवी सिंधु विश्व की नंबर तीन खिलाड़ी हैं। बता दें कि रियो ओलंपिक के समय सिंधु रैंकिंग में दूसरे पायदान पर थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौजूदा समय में सिंधु और नेहवाल बेडमिंटन की टॉप प्लेयर्स हैं। डोमेस्टिक लेवल पर दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कई मैच खेले हैं। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन इवेंट में दोनों की हार-जीत का रिकॉर्ड 1-1 से बराबर है। हालांकि इस मामले में ताई त्जु यिंग का कुछ अलग ही मानना है।
इस युवा खिलाड़ी का कहना है कि जब वह एक प्रोफेशनल बैडमिंटन प्लेयर के तौर पर करियर की शुरुआत कर रही थीं, उस दौर में साइना नेहवाल दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी थीं, लेकिन आज समय बदल चुका है। ताई का कहना है कि इस वक्त पीवी सिंधु साइना नेहवाल से ज्यादा मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं।