{"_id":"5daca1208ebc3e93ca6f98c8","slug":"tai-tzu-ying-and-kento-momota-wins-denmark-open-jelena-ostapenko-wins-luxembourg-open","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ताई जू यिंग और मोमोता बने डेनमार्क ओपन चैंपियन, ओस्टापेंको ने जीता लक्जमबर्ग ओपन","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
ताई जू यिंग और मोमोता बने डेनमार्क ओपन चैंपियन, ओस्टापेंको ने जीता लक्जमबर्ग ओपन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Mon, 21 Oct 2019 07:45 AM IST
विज्ञापन
ताई जू
- फोटो : pti
विज्ञापन
चीनी ताइपे की चौथी वरीय खिलाड़ी ताई त्ज़ु यिंग ने डेनमार्क ओपन का महिला एकल का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए मुकाबले में ताई ने जापान की स्टार खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को हराकर खिताब पर कब्जा बरकरार रखा।
Trending Videos
ओकुहारा को लगातार दो सेटों में 21-17 और 21-14 से हराकर ताई त्ज़ु यिंग ने लगातार दूसरी बार डेनमार्क ओपन की ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं पुरुषों के एकल में जापान के शीर्ष वरीय खिलाड़ी केंटो मोमोता ने चीनी खिलाड़ी चेन लॉन्ग को 21-14, 21-12 से शिकस्त देकर खिताब जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओस्टापेंको ने जीता लक्जमबर्ग ओपन
फ्रेंच ओपन की पूर्व विजेता येलेना ओस्टापेंको ने जूलिया जोर्जेस को हराकर लक्जमबर्ग ओपन का खिताब जीता। रविवार को खेले गए फाइनल में ओस्टापेंको ने दो साल के खिताबी सूखे को खत्म किया। लात्विया की 22 साल की इस खिलाड़ी ने जूलिया को एकतरफा मुकाबले में 6-4, 6-1 से शिकस्त दी। सितंबर 2017 में सियोल ओपन में जीत दर्ज करने के बाद यह उनका पहला खिताब है।