{"_id":"5e3c4c018ebc3ee5b5719741","slug":"tai-tzu-ying-and-praneeth-helps-bengaluru-to-reach-semi-final-of-pbl-2020","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीबीएल: ताई और प्रणीत के दम पर बंगलूरू सेमीफाइनल में, अवध वॉरियर्स को 5-0 से हराया","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
पीबीएल: ताई और प्रणीत के दम पर बंगलूरू सेमीफाइनल में, अवध वॉरियर्स को 5-0 से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 07 Feb 2020 07:56 AM IST
विज्ञापन
ताई जू
- फोटो : pti
विज्ञापन
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी ताई जू यिंग और ब्राइस लेवरडेज के दम पर गत चैंपियन बंगलूरू रैप्टर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में अवध वॉरियर्स को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
Trending Videos
अंतिम मुकाबले से दोनों टीमों के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका था। बंगलूरू की टीम अंक तालिका में अवध वारियर्स से तीन अंक आगे थी और उसे विरोधी टीम को चार अंक हासिल करने से रोकना था। कुुंग ह्यून और शीन बीक चेयोल ने अर्जुन जॉर्ज और रियां अबुंग सापुत्रो को 14-15, 15-7, 15-11 से हराकर अवध को विजयी शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद वह सभी मुकाबले हार गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेवरडेज ने अजय जयराम (ट्रंप मैच) को 15-9, 15-9 से, ताई ने बेईवेन झांग को 15-12, 15-12 से, बी साई प्रणीत (ट्रंप मैच) ने विसेंट को 15-11,15-13 से और चान-वोन ने ह्यून-क्रिस्टीना पेडरसन को 7-15,15-12, 15-11 से पराजित किया।