{"_id":"5cb3219bbdec22142a721498","slug":"tai-tzu-ying-claims-title-to-beat-nozomi-okuhara-at-singapore-badminton-open","type":"story","status":"publish","title_hn":"ताइ जु यिंग और केंतो मोमोता ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
ताइ जु यिंग और केंतो मोमोता ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mukesh Jha
Updated Sun, 14 Apr 2019 05:33 PM IST
विज्ञापन
ताइ जु यिंग
- फोटो : social media
विज्ञापन
विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी ताइवान की ताइ जु यिंग ने रविवार को सिगांपुर ओपन का महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। यिंग ने फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से शिकस्त दी।
Trending Videos
ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ओकुहारा ने 355,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत की पीवी सिंधु को मात दी थी, जबकि यिंग ने जापान की अकाने यामागूची को हराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, एक और मुकाबले में जापान के केंतो मोमोता ने इंडोनेशिया के बैडमिंटन खिलाड़ी एंथोनी सिनीसुका को 10-21, 21-19, 21-13 से हराकर सिगांपुर ओपन का पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है।
दूसरी तरफ, थाइलैंड के डेकापोल पी और सैपसेरी टी की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता। उन्होंने मलयेशिया के तान किएन मेंग और लाइ पेइ जिंग की जोड़ी को एकतरफा फाइनल मैच में 21-14, 21-6 से मात दी।