{"_id":"5bd362bbbdec2269625f5c55","slug":"world-no-1-tai-tzu-ying-defeat-saina-nehwal-in-quarter-final-in-french-open","type":"story","status":"publish","title_hn":"फ्रेंच ओपन: साइना-सिंधु-किदांबी और प्रणीत बाहर, रैंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
फ्रेंच ओपन: साइना-सिंधु-किदांबी और प्रणीत बाहर, रैंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 27 Oct 2018 12:26 AM IST
विज्ञापन
सिंधू और सायना
- फोटो : file photo
विज्ञापन
भारत की स्टार शटलर और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल का फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रभावशाली अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया। उन्हें क्वार्टरफाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइ जु यिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
साइना ने पहले गेम में अच्छा खेल दिखाया लेकिन इसके बाद वह चीनी ताइपै की खिलाड़ी के सामने नहीं टिक पाई और 20-22, 11-21 से हार गयी। यह साइना की ताइ जु के हाथों लगातार 12वीं हार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले पीवी सिंधु ने जापान की सायाका सातो को सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन बी साइ प्रणीत से हारकर बाहर हो गए। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने सायाका को 21-17, 21-16 से हराया।
इसके बाद क्वार्टर फाइनल में सिंधु को सातवीं वरीयता प्राप्त हि बिंगजियाओ ने 21-13, 21-16 से हराया। अब सेमीफाइनल में बिंगजियाओ का मुकाबला यामागुची से होगा। वहीं, प्रणीत को एशियाई खेल चैम्पियन इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 21-16, 21-14 से हराया। इसके अलावा मोमोता ने किदांबी श्रीकांत को 21-16, 21-19 से हराया।
वहीं, पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में भारत की दो जोड़ियां आमने-सामने थीं। मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी का सामना सात्विकसाइराजरैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी से था, जिसमें रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बाजी मारी
रैंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी ने 21-17, 21-11 से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी फेर्नाल्डी गिडेयोन मार्कस और केविन संजय सुकामउलजो की जोड़ी से भिड़ेगी, जिन्होंने चीनी ताइपे के चुन हुंग लिंग और वांग चि लिन को 21-17, 21-11 से हराया।
मेघना जे और पूर्विषा एस राम को चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेसिया पोली और अप्रियानी राहायु ने 21-15, 21-13 से हराया।