सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Cheetah 'Veera' will be the mascot of women's World Boxing Championship, India ready for tournament

World Boxing Championship: चीता 'वीरा' होगा महिला चैंपियनशिप का मैस्कट, भारत टूर्नामेंट के लिए तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sat, 11 Mar 2023 07:00 PM IST
विज्ञापन
सार

मैस्कट चीता, जिसका नाम वीरा है, शक्ति, वीरता, शौर्य और साहस का प्रतीक है। दुनिया के सबसे तेज गति से भागने वाले जानवर चीता की तरह ही मुक्केबाज रिंग में अपने विरोधियों को बड़ी ही फुर्ती से हरा देते हैं। 

Cheetah 'Veera' will be the mascot of women's World Boxing Championship, India ready for tournament
वीरा को मिश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का मैस्कट बनाया गया है - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शुक्रवार को आगामी आईबीए महिला विश्व चैंपियनशिप 2023 के मैस्कट 'वीरा' का अनावरण किया। यह टूर्नामेंट 15 मार्च से 26 मार्च तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्रालय के माननीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह के अलावा इस प्रतिष्ठित इवेंट में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों की मौजूदगी में मैस्कट का अनावरण किया गया।
loader
Trending Videos

 
मैस्कट चीता, जिसका नाम वीरा है, शक्ति, वीरता, शौर्य और साहस का प्रतीक है। दुनिया के सबसे तेज गति से भागने वाले जानवर चीता की तरह ही मुक्केबाज रिंग में अपने विरोधियों को बड़ी ही फुर्ती से हरा देते हैं। इस लिहाज से वीरा शक्ति और साहस की प्रतिमूर्ति के तौर पर महिला मुक्केबाजों का प्रतिनिधित्व करती दिख रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, "हमें (बड़े) अंतर्राष्ट्रीय इवेंट्स की मेजबानी करने की आदत डालनी होगी। जैसा कि हम विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप आयोजित कर रहे हैं, मैं अजय जी से अनुरोध करूंगा कि हमें देश भर के युवा मुक्केबाजों को यहां आने और भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सितारों को देखने के साथ साथ-साथ किसी खास कार्यक्रम के माध्यम से कोचों से मिलने का अवसर देना चाहिए। भविष्य में उस स्तर तक पहुंचने के लिए तैयारी के बारे में एक विचार प्राप्त करने के लिए उनके लिए यह एक बड़ा मौका हो सकता है। मैं बीएफआई, अजय सिंह और उनकी टीम को तीसरी बार मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए बधाई देता हूं और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं।”
 
माननीय मंत्री के सुझाव को स्वीकार करते हुए बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि बीएफआई टूर्नामेंट में देश भर के युवा मुक्केबाजों और कोचों को लाने की पूरी कोशिश करेगा, जिससे उन्हें इस खेल के शीर्ष सितारों को देखने और उनसे सीखने का मौका मिल सके।
 
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “अनुराग सिंह ठाकुर ने यह सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया है कि भारत खेल की दुनिया में एक ताकत बन जाए। मुक्केबाजी उस बड़े उद्देश्य में योगदान देने की कोशिश कर रहा है। हम दुनिया में तीसरे नंबर का मुक्केबाजी देश हैं। हमें अपनी महिला मुक्केबाजी टीम पर बहुत गर्व है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा संख्या में देश और मुक्केबाज भाग लेंगी। हम बस उम्मीद करते हैं कि आप सभी (मुक्केबाज) बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगी और पूरी दुनिया के लिए एक शानदार शो पेश करेंगी।" 
 
आठ ओलंपिक पदक विजेताओं सहित मुक्केबाजी की दुनिया के कई शीर्ष नाम इस बार इस टूर्नामेंट में खिताब के लिए लड़ते हुए दिखाई देंगी। भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी रिकॉर्ड तीसरी बार कर रहा है। इस टूर्नामेंट में 20 करोड़ रुपये का विशाल पुरस्कार पूल भी रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed