{"_id":"68c93f04034ad47d1d02354b","slug":"devendra-jhajharia-confident-india-will-win-20-medals-at-para-athletics-world-championships-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Para Athletics: 'पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में भारत 20+ पदक जीतेगा', देवेंद्र झाझरिया का विश्वास","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Para Athletics: 'पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में भारत 20+ पदक जीतेगा', देवेंद्र झाझरिया का विश्वास
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 16 Sep 2025 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार
झाझरिया ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'हमारे दल में 73 एथलीट हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल है। यह हमारे देश में पैरा-खेल की प्रगति को दर्शाता है।'

देवेंद्र झाझरिया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) के प्रमुख देवेंद्र झाझरिया को भरोसा है कि भारत का 73 सदस्यीय दल विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20 से अधिक पदक जीत सकता है। यह चैंपियनशिप 27 सितंबर से भारत में शुरू हो रही है और यह देश में अब तक का सबसे बड़ा पैरा खेल आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में 104 देशों के 2,200 से अधिक पैरा-एथलीट और सहयोगी स्टाफ भाग लेंगे।

Trending Videos
झाझरिया का बयान
झाझरिया ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'हमारे दल में 73 एथलीट हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल है। यह हमारे देश में पैरा-खेल की प्रगति को दर्शाता है।' उन्होंने कहा कि पिछली बार कोबे में आयोजित चैंपियनशिप में भारत ने 17 पदक जीते थे और इस बार टीम और भी मजबूत है। झाझरिया ने भरोसा जताया कि इस बार भारत 20 से अधिक पदक जीतकर घरेलू धरती पर इतिहास रचेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुभवी और नए खिलाड़ियों का मिश्रण
भारतीय टीम में अनुभवी और नए खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। टीम का नेतृत्व स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल करेंगे। उनके साथ प्रवीण कुमार, निषाद कुमार, सिमरन शर्मा, प्रीति पाल, नवदीप, धर्मबीर नैन और प्रणव सूरमा जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।