{"_id":"6918bbbd8be37c5b010b8024","slug":"chess-world-cup-arjun-erigaisi-enters-fide-world-cup-quarterfinals-beats-former-champion-aronian-2025-11-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chess World Cup: अर्जुन एरिगेसी फिडे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में, पूर्व चैंपियन आरोनियन को हराया","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Chess World Cup: अर्जुन एरिगेसी फिडे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में, पूर्व चैंपियन आरोनियन को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sat, 15 Nov 2025 11:13 PM IST
सार
पहले मुकाबले में ड्रॉ खेलने के बाद अर्जुन ने दूसरे गेम में काले मोहरों से शानदार प्रदर्शन करते हुए अनुभवी आरोनियन को कोई मौका नहीं दिया और मुकाबला अपने नाम किया।
विज्ञापन
अर्जुन एरिगेसी
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
भारत के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने दो बार के चैंपियन अमेरिका के लेवोन आरोनियन को अंतिम-16 के दूसरे क्लासिकल गेम में हराकर फिडे शतरंज विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पहले मुकाबले में ड्रॉ खेलने के बाद अर्जुन ने दूसरे गेम में काले मोहरों से शानदार प्रदर्शन करते हुए अनुभवी आरोनियन को कोई मौका नहीं दिया और मुकाबला अपने नाम किया।
भारत के ही ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा ने मैक्सिको के जोस एडुआर्डो मार्तिनेज के खिलाफ लगातार दूसरा गेम ड्रॉ खेला। अब उन्हें रविवार को टाइब्रेकर का सामना करना होगा। उजबेकिस्तान के नोदिरबेक याकूबोएव ने आर्मेनिया के गैब्रियल सर्जिसियान को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के शीर्ष तीन खिलाड़ी अगले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगे। अन्य मुकाबलों में अमेरिका के सैम शैंकलैंड और रूस के दानिल दुबोव के बीच दूसरा गेम भी ड्रॉ रहा, जिसके बाद दोनों अब टाइब्रेकर खेलेंगे। वहीं रूस के आंद्रेई एसिपेंको और अलेक्सी ग्रेबनेव के बीच भी विजेता का फैसला टाइब्रेकर से होगा।
Trending Videos
भारत के ही ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा ने मैक्सिको के जोस एडुआर्डो मार्तिनेज के खिलाफ लगातार दूसरा गेम ड्रॉ खेला। अब उन्हें रविवार को टाइब्रेकर का सामना करना होगा। उजबेकिस्तान के नोदिरबेक याकूबोएव ने आर्मेनिया के गैब्रियल सर्जिसियान को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट के शीर्ष तीन खिलाड़ी अगले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगे। अन्य मुकाबलों में अमेरिका के सैम शैंकलैंड और रूस के दानिल दुबोव के बीच दूसरा गेम भी ड्रॉ रहा, जिसके बाद दोनों अब टाइब्रेकर खेलेंगे। वहीं रूस के आंद्रेई एसिपेंको और अलेक्सी ग्रेबनेव के बीच भी विजेता का फैसला टाइब्रेकर से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन