CWG 2022: मुक्केबाजी में भारत के तीन और पदक पक्के, अमित पंघाल के बाद जैस्मिन और सागर भी सेमीफाइनल में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 04 Aug 2022 09:40 PM IST
विज्ञापन
सार
खेलों के छठे दिन (तीन अगस्त) तीन पदक पक्के हुए थे। वहीं, सातवें दिन (चार अगस्त) को तीन और पदक उसमें जुड़े। गुरुवार को अमित पंघाल, जैस्मिन और सागर अहलावत ने शानदार प्रदर्शन किया।

अमित पंघाल
- फोटो : सोशल मीडिया