सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Children soccer team of forced sex workers, is the champion of Kolkata zone in under-13 I league

मजदूरी को मजबूर सेक्स वर्करों के बच्चों की फुटबाल टीम, अंडर-13 आई लीग में कोलकोता जोन की है चैंपियन

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: Rajeev Rai Updated Thu, 22 Oct 2020 05:58 AM IST
सार

  • अंफन के बाद कोरोना ने सेक्स वर्करों के बच्चों की चैंपियन टीम दुरबार स्पोट्र्स अकादमी को बिखेरा
  • कोई सब्जी बेच रहा, कोई सड़क पर काम कर रहा कोई कर रहा मजदूरी

विज्ञापन
Children soccer team of forced sex workers, is the champion of Kolkata zone in under-13 I league
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोलकाता, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना स्थित रेड लाइट एरिया के सेक्स वर्करों के बच्चों से सात साल पहले बनाई गई दुरबार स्पोर्ट्स अकादमी की फुटबॉल टीम को पहले अंफन तूफान और अब कोरोना ने बिखेर कर रख दिया है। इन आपदाओं ने न सिर्फ इन बच्चों की फुटबॉल गतिविधियों को बंद कर दिया है बल्कि कई बच्चे रोजाना के जीवन-यापन के लिए अपने मां-बाप के साथ मजदूरी को मजबूर हैं। कोई सब्जी बेच रहा है कोई सड़क पर ठेला लगा रहा है तो कोई अपनी मां के साथ घरों पर जाकर काम कर रहा है।

Trending Videos


ये वही बच्चे हैं जिन्होंने इस साल फरवरी माह में कोलकोता जोन का अंडर-13 आई लीग खिताब अपने नाम किया। क्लब को चलाने वाली दुरबार महिला समन्वय समिति इन बच्चों के परिवारों को राशन मुहैया कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन सहायता के आभाव में इन बच्चों का काम नहीं छुड़वा पा रही है। हालांकि गांधी जयंती पर क्लब ने किसी तरह से इन बच्चों की सात माह से बंद पड़ी फुटबाल की प्रैक्टिस को जरूर शुरू कराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


डेनमार्क में डाना कप खेलने गई थी टीम
दुरबार स्पोट्र्स अकादमी के अध्यक्ष डॉ. सौरजीत जना अमर उजाला से खुलासा करते हैं कि बच्चों के परिवारों की स्थिति काफी खराब है। तूफान ने पहले इन परिवारों के घर उजाड़ दिए अब कोरोना ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। समिति ने मकान के लिए पांच हजार रुपये परिवारों को मुहैया कराए लेकिन ये नाकाफी हैं। यही कारण है कि बच्चे मजदूरी को मजबूर हैं। इस वक्त अकादमी की अंडर-13, 15 और अंडर-14 आईएफए नर्सरी की टीम है, जबकि लड़कियों की अंडर-17 टीम है। 2016 में क्लब की टीम डेनमार्क में डाना कप खेलने गई थी, जहां वह प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। उसके 18 में से 16 बच्चे ईस्ट बंगाल, मोहन बागान क्लबों से जुड़ चुके हैं। 

पीके, चु्न्नी जैसे दिग्गजों ने की थी मदद
डॉ. जना बताते हैं कि उन्होंने 2013 में सेक्स वर्करों के बच्चों को मुख्य धारा में लाने के लिए इस क्लब की शुरूआत की। इसमें पीके बनर्जी, चुन्नी गोस्वामी, बलराम और प्रसून बनर्जी जैसे दिग्गज फुटबालरों ने काफी मदद की। कुछ वर्ष पूर्व ही अकादमी में सेक्स वर्करों के अलावा बेहद गरीब परिवार के बच्चों को भी जोड़ा गया। इनके लिए 24 परगना जिले के बुरुईपुर इलाके में राहुल विद्यानिकेतन के नाम से हॉस्टल बनाया गया है। यहीं से बच्चे रहते हैं और इनकी पढ़ाई का सारा खर्च अकादमी उठाती है, लेकिन लॉकडाउन और उसके बाद से पढ़ाई से लेकर सब कुछ बंद है। फंडिंग नहीं आने से भी दिक्कत हो रही है। लेकिन उन्हें विश्वास है वह फिर से चीजों को पटरी पर लाएंगे।

अब तो स्थितियों के सामान्य होने का इंतजार
अकादमी के कोच बिश्वजीत मजूमदार के अनुसार जब उनकी टीम ने इस साल अंडर-13 का जोनल खिताब जीता तो उन्हें लगा इस बार मुख्य टूर्नामेंट कमाल दिखाएंगे, लेकिन यह टूर्नामेंट कोरोना के चलते हुआ ही नहीं। तब से टीम खाली बैठी है। इस वक्त हॉस्टल में सिर्फ 25 बच्चे बचे हैं, जबकि क्षमता 120 की है। इन बच्चों को न्यूट्रीशन सपोर्ट भी अब उतना नहीं मिल पा रहा है जितना पहले मिलता था। वह तो बस स्थितियों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed