{"_id":"669e5deb1fe064fc820a81a0","slug":"igor-stimac-warns-the-new-coach-of-indian-football-team-manolo-marquez-says-this-journey-will-not-be-easy-2024-07-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AIFF: स्टिमक ने भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच मार्केज को दी चेतावनी, नई भूमिका को लेकर कही ये बात","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
AIFF: स्टिमक ने भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच मार्केज को दी चेतावनी, नई भूमिका को लेकर कही ये बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 22 Jul 2024 06:57 PM IST
विज्ञापन
सार
स्टिमक 1998 में विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम के सदस्य थे। उन्हें अपेक्षाकृत आसान ड्रॉ मिलने के बावजूद 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के लिए क्वालिफाई करने में भारत की विफलता के बाद पिछले महीने बर्खास्त कर दिया गया था।

इगोर स्टिमक
- फोटो : @IndianFootball
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को हाल ही में नया कोच मिला था। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गोवा एफसी के मुख्य कोच स्पेन के मनोलो मार्केज को भारतीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया था। हालांकि, टीम के पूर्व कोच इगोर स्टिमक ने मार्केज को इसके लिए बधाई दी और साथ ही चेतावनी भी दी। स्टिमक ने मार्केज से कहा कि उनके लिए यह यात्रा आसान नहीं रहेगी।

Trending Videos
स्टिमक को किया गया था बर्खास्त
स्टिमक 1998 में विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम के सदस्य थे। उन्हें अपेक्षाकृत आसान ड्रॉ मिलने के बावजूद 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के लिए क्वालिफाई करने में भारत की विफलता के बाद पिछले महीने बर्खास्त कर दिया गया था। एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने शनिवार को 55 साल के मार्केज को कोच नियुक्त किया था। एआईएफएफ ने बताया था कि मार्केज 2024-25 सत्र में एफसी गोवा के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे। वह पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय टीम का कोच बनने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे।
स्टिमक 1998 में विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम के सदस्य थे। उन्हें अपेक्षाकृत आसान ड्रॉ मिलने के बावजूद 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर के लिए क्वालिफाई करने में भारत की विफलता के बाद पिछले महीने बर्खास्त कर दिया गया था। एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने शनिवार को 55 साल के मार्केज को कोच नियुक्त किया था। एआईएफएफ ने बताया था कि मार्केज 2024-25 सत्र में एफसी गोवा के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे। वह पूर्णकालिक आधार पर राष्ट्रीय टीम का कोच बनने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले चार साल से भारत में कोचिंग कर रहे हैं मार्केज
यूएफा प्रो लाइसेंस धारक इस कोच के कार्यकाल का एआईएफएफ द्वारा खुलासा नहीं किया गया है। भारत के मुख्य कोच के रूप में उनका पहला कार्यभार अक्टूबर में वियतनाम में तीन देशों की टूर्नामेंट से होगा। इसमें तीसरी टीम लेबनान की है। मार्केज 2020 से भारत में कोचिंग कर रहे हैं। वह अब तक दो आईएसएल क्लबों के कोच रह चुके हैं। उनका पहला कार्यकाल हैदराबाद एफसी (2020-23) के साथ था। इसके बाद वह 2023 सत्र में गोवा की टीम से जुड़े। उनकी कोचिंग में हैदराबाद एफसी ने 2021-22 सत्र में आईएसएल खिताब जीता था। इससे पहले मार्केज स्पेन में कोचिंग देते थे। वह 2017 में ला लीगा की टीम लास पाल्मास के मुख्य कोच थे। उन्होंने लास पाल्मास बी, एस्पैन्योल बी, और यूरोपा जैसे स्पेन की निचली डिवीजन क्लबों को भी कोचिंग दी है।
यूएफा प्रो लाइसेंस धारक इस कोच के कार्यकाल का एआईएफएफ द्वारा खुलासा नहीं किया गया है। भारत के मुख्य कोच के रूप में उनका पहला कार्यभार अक्टूबर में वियतनाम में तीन देशों की टूर्नामेंट से होगा। इसमें तीसरी टीम लेबनान की है। मार्केज 2020 से भारत में कोचिंग कर रहे हैं। वह अब तक दो आईएसएल क्लबों के कोच रह चुके हैं। उनका पहला कार्यकाल हैदराबाद एफसी (2020-23) के साथ था। इसके बाद वह 2023 सत्र में गोवा की टीम से जुड़े। उनकी कोचिंग में हैदराबाद एफसी ने 2021-22 सत्र में आईएसएल खिताब जीता था। इससे पहले मार्केज स्पेन में कोचिंग देते थे। वह 2017 में ला लीगा की टीम लास पाल्मास के मुख्य कोच थे। उन्होंने लास पाल्मास बी, एस्पैन्योल बी, और यूरोपा जैसे स्पेन की निचली डिवीजन क्लबों को भी कोचिंग दी है।
स्टिमक ने किया मार्केज का समर्थन
स्टिमक ने भले ही मार्केज को चेतावनी दी, लेकिन इस पद के लिए स्पेन के पूर्व खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पास अच्छा परिणाम देने की काबिलियत है। स्टिमक ने एक्स पर लिखा, प्रिय मनोलो, भारत का नया मुख्य कोच नियुक्त होने पर बधाई। यह यात्रा आसान नहीं होगी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के साथ आपका अनुभव बताता है कि आप ब्लू टाइगर्स को अगले स्तर पर ले जाने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। शुभकामनाएं। मेरे दोस्त।
स्टिमक ने भले ही मार्केज को चेतावनी दी, लेकिन इस पद के लिए स्पेन के पूर्व खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा कि उनके पास अच्छा परिणाम देने की काबिलियत है। स्टिमक ने एक्स पर लिखा, प्रिय मनोलो, भारत का नया मुख्य कोच नियुक्त होने पर बधाई। यह यात्रा आसान नहीं होगी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के साथ आपका अनुभव बताता है कि आप ब्लू टाइगर्स को अगले स्तर पर ले जाने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। शुभकामनाएं। मेरे दोस्त।