सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   IND Vs PAK Davis Cup All You Need To Know World Group I Play-Off live streaming schedule when where to watch

IND vs PAK Davis Cup: पाकिस्तान में 60 साल बाद डेविस कप मैच खेलेगा भारत, जानें कब-कहां देख पाएंगे मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Fri, 02 Feb 2024 10:54 PM IST
विज्ञापन
सार

IND Vs PAK Davis Cup All You Need To Know: भारत एकल स्पर्धा में अपने शीर्ष खिलाड़ी सुमित नागल के बिना उतरेगा। इसके बावजूद गैर-खिलाड़ी कप्तान और कोच जीशान अली के नेतृत्व में दौरा करने वाली टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

IND Vs PAK Davis Cup All You Need To Know World Group I Play-Off live streaming schedule when where to watch
पाकिस्तान टेनिस महासंघ के अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह खान (बीच में) के साथ भारतीय खिलाड़ी। - फोटो : All India Tennis Association
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टेनिस टीम इन दिनों पाकिस्तान में है। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक डेविस कप मुकाबला तीन और चार फरवरी को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डेविस कप विश्व ग्रुप-1 प्लेऑफ टाई में आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया 60 साल में पहली बार वहां पर इस टूर्नामेंट का कोई मैच खेलेगी। सभी मुकाबले ग्रास कोर्ट पर खेले जाएंगे।
loader
Trending Videos


भारत एकल स्पर्धा में अपने शीर्ष खिलाड़ी सुमित नागल के बिना उतरेगा। इसके बावजूद गैर-खिलाड़ी कप्तान और कोच जीशान अली के नेतृत्व में दौरा करने वाली टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का डेविस कप इतिहास पूरी तरह से प्रभुत्व वाला रहा है। दोनों देश पहले भी सात बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं और हर बार भारत ने जीत हासिल की है। टीम इंडिया आठवीं बार पाकिस्तान को हराने उतरेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत-पाकिस्तान मैच का शेड्यूल
दोनों टीमों के बीच दो दिन में पांच मैच खेले जाएंगे। इसमें चार एकल और एक युगल मैच शामिल है। पहले दिन शनिवार को रामकुमार रामनाथन उद्घाटन मैच में पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी ऐसाम उल हक कुरैशी के खिलाफ उतरेंगे। 43 साल के ऐसान को कोई वरीयता नहीं मिली है। इसके बाद दूसरे एकल मैच में एन श्रीराम बालाजी का मुकाबला अकील खान से होगा।

दूसरे दिन रविवार को युगल मैच में युकी भांबरी और साकेत मायनेनी की भिड़ंत पाकिस्तानी जोड़ी बरकतुल्लाह और मुजम्मिल मुर्तजा से होगी। अंतिम दिन एकल स्पर्धा के दो मैच खेले जाएंगे। इस बार रामकुमार के सामने अकील खान और श्रीराम बालाजी के सामने ऐसाम उल हक की चुनौती होगी।

विश्व ग्रुप-1 प्लेऑफ टाई क्या है?
इस सप्ताह के अंत में 70 देश डेविस कप में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जिसे टेनिस का पुरुष विश्व कप भी कहा जाता है। क्वालीफायर में 24 देश प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। 12 विजेता देश 2023 चैंपियन इटली, उपविजेता ऑस्ट्रेलिया और वाइल्डकार्ड स्पेन और ग्रेट ब्रिटेन के साथ डेविस कप फाइनल खेलेंगे। डेविस कप विश्व ग्रुप-1 प्लेऑफ में 24 टीमें एक-दूसरे के सामने हैं। प्लेऑफ जीतने वाली 12 टीमें सितंबर में विश्व ग्रुप-1 प्लेऑफ मैचों में क्वालीफायर में हारने वाली टीमों से भिड़ेंगी।

भारत बनाम पाकिस्तान डेविस कप मुकाबला कहां देख सकते हैं?
भारत बनाम पाकिस्तान डेविस कप मैच की भारत में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony Liv) एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। सोनी टेन चैनल भी लाइव मैच देखा जा सकता है। दोनों दिन पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा। एक मैच समाप्त होने के बाद अगला मुकाबला शुरू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed