{"_id":"636e4b084faa6156dd48432c","slug":"indian-boxer-lovlina-borgohain-wins-gold-at-asian-boxing-championships","type":"story","status":"publish","title_hn":"Asian Boxing Championships: लवलीना बोरगोहेन ने किया कमाल, एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतीं","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Asian Boxing Championships: लवलीना बोरगोहेन ने किया कमाल, एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 11 Nov 2022 07:35 PM IST
विज्ञापन
सार
लवलीना ने खिताबी मैच में उज्बेकिस्तान की रुजमेतोवा सोखीबा को 5-0 से हराया। एक अन्य मैच में परवीन ने 63 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, मीनाक्षी ने 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया।

लवलीना बोरगोहेन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भारत की स्टार खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है। ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं लवलीना ने शुक्रवार (11 नवंबर) को जॉर्डन के अम्मान में इतिहास रचा। उन्होंने 75 किग्रा वर्ग में अपना फाइनल मुकाबला जीत लिया। लवलीना ने खिताबी मैच में उज्बेकिस्तान की रुजमेतोवा सोखीबा को 5-0 से हराया। लवलीना के अलावा परवीन हुड्डा ने 63 किग्रा भारवर्ग, स्वीटी ने 81 किग्रा भारवर्ग और अल्फिया पठान ने 81+ किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण अपने नाम किया।
परवीन ने जापान की कितो माई को 5-0 से परास्त कर दिया। परवीन विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीती थीं। वह राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल नहीं हो पाई थीं। उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। स्वीटी ने कजाकिस्तान के गुलसाया येरजान को 5-0 से हरा। वहीं, अल्फिया के खिलाफ जॉर्डन की इस्लाम हुसैली अयोग्य घोषित हो गईं।
दूसरी ओर, मीनाक्षी ने फ्लाईवेट डिवीजन (52 किग्रा) में रजत पदक जीतकर अपने पहले एशियाई चैंपियनशिप अभियान का समापन किया। मीनाक्षी ने कड़ी मेहनत की, लेकिन फाइनल में जापान की किनोशिता रिंका से 1-4 से हार गईं। वहीं, पांच बार एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले शिव थापा इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले अकेले पुरुष मुक्केबाज हैं।

Trending Videos
परवीन ने जापान की कितो माई को 5-0 से परास्त कर दिया। परवीन विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीती थीं। वह राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल नहीं हो पाई थीं। उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। स्वीटी ने कजाकिस्तान के गुलसाया येरजान को 5-0 से हरा। वहीं, अल्फिया के खिलाफ जॉर्डन की इस्लाम हुसैली अयोग्य घोषित हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर, मीनाक्षी ने फ्लाईवेट डिवीजन (52 किग्रा) में रजत पदक जीतकर अपने पहले एशियाई चैंपियनशिप अभियान का समापन किया। मीनाक्षी ने कड़ी मेहनत की, लेकिन फाइनल में जापान की किनोशिता रिंका से 1-4 से हार गईं। वहीं, पांच बार एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले शिव थापा इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले अकेले पुरुष मुक्केबाज हैं।