सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Indian javelin thrower Neeraj Chopra will face stiff competition to regain the Diamond League Final title

Diamond League Final: खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे नीरज चोपड़ा, इस दिन खेला जाएगा मैच; मिलेगी कड़ी चुनौती

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 25 Aug 2025 10:55 PM IST
विज्ञापन
सार

नीरज का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है। नीरज ने चार में से दो क्वालिफाइंग चरण में हिस्सा लिया था, इसके बावजूद वह चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहे थे।

Indian javelin thrower Neeraj Chopra will face stiff competition to regain the Diamond League Final title
नीरज चोपड़ा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। डायमंड लीग का खिताबी मुकाबला स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होगा जहां नीरज के सामने जूलियन वेबर जैसे कड़े प्रतिद्वंद्वी होंगे। नीरज 2022 में डायमंड लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन 2023 और 2024 में वह ऐसा करने से चूक गए थे और उपविजेता रहे थे। 
loader
Trending Videos

डायमंड लीग के दो क्वालिफाइंग चरण में लिया था हिस्सा 
नीरज का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहा है। नीरज ने चार में से दो क्वालिफाइंग चरण में हिस्सा लिया था, इसके बावजूद वह चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहे थे। नीरज ने इस दौरान 90 मीटर का आंकड़ा भी पार कर लिया था जो उनके लिए पिछले कुछ समय से चुनौती बना हुआ था। नीरज ने मई में दोहा चरण में 90.23 मीटर के थ्रो के साथ 90 मीटर के आंकड़े को पार किया लेकिन जर्मनी के वेबर के पीछे दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद उन्होंने जून में 88.16 मीटर के प्रयास के साथ पेरिस चरण जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन

मौजूदा सीजन में अच्छा रहा है नीरज का प्रदर्शन 
नीरज के अलावा एंड्रियन मार्डारे, गत चैंपियन पीटर्स, केशोर्न वालकॉट, जूलियन वेबर और जूलियस येगो ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। स्विट्जरलैंड के साइमन वीलैंड को मेजबान देश की प्रविष्टि के रूप में प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। नीरज का आखिरी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट पांच जुलाई को बंगलूरू में एनसी क्लासिक में था जहां उन्होंने 86.18 मीटर के प्रदर्शन से अपनी मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट को जीता था। कुल मिलाकर उन्होंने मौजूदा सत्र में छह प्रतियोगिताओं में भाग लिया और चार में खिताब जीता, जबकि दो में उपविजेता रहे। नीरज 13 से 21 सितंबर तक तोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed