सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Jessica Pegula Knocked Out By Madison Keys in US Open 2023 Rohan Bopanna-Matthew Ebden Enter Quarterfinals

US Open: तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला यूएस ओपन से बाहर, रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी जीती

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क (अमेरिका) Published by: रोहित राज Updated Tue, 05 Sep 2023 12:07 AM IST
विज्ञापन
सार

पुरुष एकल में सर्बिया के दूसरी वरीयता के नोवाक जोकोविच ने क्वालिफायर बोरना गोाजा को 6-2, 7-5,6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जोकोविच के सर्वाधिक 23 ग्रैंडस्लैम में तीन खिताब यूएस ओपन के हैं।

Jessica Pegula Knocked Out By Madison Keys in US Open 2023 Rohan Bopanna-Matthew Ebden Enter Quarterfinals
जेसिका पेगुला और रोहन बोपन्ना - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका की मेडिसन कीज ने तीसरी वरीयता प्राप्त हमवतन खिलाड़ी जेसिका पेगुला को हराकर यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। सोमवार (चार सितंबर) को 2017 में यूएस ओपन के फाइनलिस्ट कीज ने शुरू से ही पेगुला पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने मुकाबले को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से अपने नाम कर लिया। 17वीं वरीयता प्राप्त कीज का बुधवार को क्वार्टरफाइनल में अमेरिकी पीटन स्टर्न्स या मार्केटा वोंद्रोसोवा से मुकाबला होगा।
loader
Trending Videos


दूसरी ओर, भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन ने मिलकर जूलियन कैश और हेनरी पैटन की जोड़ी को हराकर पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। छठी वरीयता प्राप्त भारत-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने तीसरे दौर में दो घंटे 22 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद कैश और पैटन की ब्रिटिश जोड़ी के खिलाफ 6-4, 6-7 (5), 7-6 (10-6) से जीत हासिल की। बोपन्ना और एबडेन इस साल की शुरुआत में विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


जोकोविच ने क्वार्टरफाइनल में स्थान किया पक्का
पुरुष एकल में सर्बिया के दूसरी वरीयता के नोवाक जोकोविच ने क्वालिफायर बोरना गोाजा को 6-2, 7-5,6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जोकोविच के सर्वाधिक 23 ग्रैंडस्लैम में तीन खिताब यूएस ओपन के हैं। जोकोविच ने 13वीं बार यूएस ओपन के अंतिम-8 में प्रवेश किया है। पिछले दौर के मैच में उन्होंने लासलो जेरे के खिलाफ दो सेटों में पिछड़ने के बाद जीत हासिल की थी लेकिन चौथे दौर में उन्हें खास परेशानी नहीं हुई।

अब जोकोविच के सामने नौवीं वरीयता के 25 साल के अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज होंगे। फ्रिट्ज अभी तक टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं हारे हैं। अभी तक जोकोविच ने फ्रिट्ज के खिलाफ सात मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। फ्रिट्ज ने स्विट्जरलैंड के क्वालिफायर डोमिनिक स्ट्रीइकर को 7-6, 6-4, 6-4 से हराया। फ्रिट्ज तीन अमेरिकी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने चौथे दौर का मैच जीता है। अन्य दो नंबर-10 फ्रांसिस टियोफोई और गैरवरीय बेन शेल्टन हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed