सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Lionel Messi goal Inter Miami demolishes Charlotte to advance to Leagues Cup semifinal HIGHLIGHTS video watch

Lionel Messi: इंटर मियामी ने पहली बार लगातार पांच मैच जीते, लियोनल मेसी ने लीग कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, फ्लोरिडा Published by: रोहित राज Updated Sat, 12 Aug 2023 04:31 PM IST
विज्ञापन
सार

लियोनल मेसी ने टीम के लिए लगातार पांचवें मैच में गोल किया। उनके लीग कप में आठ गोल हो गए हैं। मेसी के पास अमेरिका में लगातार खिताब जीतने का अवसर है। उनके पास लीग कप के अलावा यूएस ओपन कप में खिताबी जीत हासिल करने का मौका है।

Lionel Messi goal Inter Miami demolishes Charlotte to advance to Leagues Cup semifinal HIGHLIGHTS video watch
लियोनल मेसी - फोटो : Inter Miami/X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी का प्रभाव अमेरिका के क्लब इंटर मियामी पर पूरी तरह दिख रहा है। मेसी की कप्तानी में इंटर मियामी ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की है। उसने लीग कप के क्वार्टर फाइनल में चार्लोट को 4-0 से हराया। इंटर मियामी ने अपने क्लब इतिहास में पहली बार लगातार पांच मैच जीते हैं। इस जीत के साथ ही टीम ने लीग कप के सेमीफाइनल में पहली बार जगह पक्की की। वहां 16 अगस्त को उसका मुकाबला फिलाडेल्फिया यूनियन से होगा।
loader
Trending Videos


इंटर मियामी ने मैच की शुरुआत अंदाज में की। उसने 12वें मिनट में ही स्कोर 1-0 कर दिया। जोसेफ मार्टिनेज ने पेनल्टी को गोल में बदल दिया। मेसी ने मार्टिनेज को पेनल्टी लेने के लिए कहा और उन्होंने अपने कप्तान को निराश किया। 32वें मिनट में रॉबर्ट टेलर ने दूसरा गोल कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। हाफटाइम तक इंटर मियामी की टीम 2-0 से आगे रही। दूसरे हाफ में भी मेसी की टीम ने लगातार आक्रामण किए।
विज्ञापन
विज्ञापन

मेसी ने किया आखिरी गोल
मैच के 78वें मिनट में इंटर मियामी की बढ़त 3-0 हो गई। इस बार उसके लिए अपने टीम के किसी खिलाड़ी ने गोल नहीं किया, बल्कि चार्लोट के एडिल्सन मलांदा ने गलती की। उनके आत्मघाती गोल ने इंटर मियामी की जीत लगभग पक्की कर दी। मैच में 85 मिनट हो चुके थे और मुकाबला खत्म होने के नजदीक था। अब तक कप्तान मेसी के खाते में एक भी गोल नहीं था। ऐसा लग रहा था कि इंटर मियामी के लिए यह उनका पहला मैच होगा जिसमें वह गोल नहीं कर पाएंगे, लेकिन 86वें मिनट में सबकुछ बदल गया।

मेसी के पांच मैच में आठ गोल
मेसी ने 86वें मिनट में गोल कर इंटर मियामी की बढ़त को 4-0 कर दिया। उन्होंने टीम के लिए लगातार पांचवें मैच में गोल किया। उनके लीग कप में आठ गोल हो गए हैं। मेसी के पास अमेरिका में लगातार खिताब जीतने का अवसर है। उनके पास लीग कप के अलावा यूएस ओपन कप में खिताबी जीत हासिल करने का मौका है। इंटर मियामी की टीम यूएस ओपन के सेमीफाइनल में 24 अगस्त को सिनसिनाटी के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल 27 सितंबर को खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed