Lionel Messi: मेसी एमएलएस नवोदित खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में शामिल, इंटर मियामी के लिए किए 11 गोल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 27 Oct 2023 07:31 PM IST
विज्ञापन
सार
इस जुलाई में मियामी क्लब के साथ जुड़ने वाले मेसी ने अभी तक 11 गोल किए जिसमें आठ बार उन्होंने गोल करने में मदद की है। नवोदित पुरस्कार के लिए अटलांटा यूनाइटेड के जियोर्जोस जियाकुमाकिस और सेंट लुईस सिटी के एडुआर्ड लोवेन ने भी नामांकन किया है।

लियोनल मेसी
- फोटो : Inter Miami/X