{"_id":"68450d6e04a77f56750290e1","slug":"lionel-messi-will-come-to-india-as-per-schedule-kerala-sports-minister-dismissed-rumours-2025-06-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lionel Messi: तय कार्यक्रम के अनुसार भारत आएंगे लियोनल मेसी, केरल के खेल मंत्री ने अफवाहों को किया खारिज","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Lionel Messi: तय कार्यक्रम के अनुसार भारत आएंगे लियोनल मेसी, केरल के खेल मंत्री ने अफवाहों को किया खारिज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 08 Jun 2025 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार
अब्दुरहीमान ने कहा कि अर्जेंटीना की टीम के इस साल अक्तूबर-नवंबर में आने की अधिक संभावना है। इस दौरे के दौरान टीम को सरकारी मेहमान की सुविधाएं मिलेंगी। सरकार उनकी सुरक्षा, आवास और अन्य सुविधाओं का खर्च भी उठाएगी।

लियोनेल मेसी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने उन खबरों को खारिज कर दिया जिसमें बताया जा रहा था कि अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम ने केरल का अपना निर्धारित कर दिया है। अब्दुरहीमान ने स्पष्ट किया कि लियोनल मेसी और उनकी टीम तय कार्यक्रम के अनुसार केरल आएगी। उन्होंने बताया कि प्रायोजक ने इस आयोजन के लिए मैच फीस का भुगतान कर दिया है।

Trending Videos
अक्तूबर-नवंबर में आ सकती है टीम
अब्दुरहीमान ने कहा कि अर्जेंटीना की टीम के इस साल अक्तूबर-नवंबर में आने की अधिक संभावना है। इस दौरे के दौरान टीम को सरकारी मेहमान की सुविधाएं मिलेंगी। सरकार उनकी सुरक्षा, आवास और अन्य सुविधाओं का खर्च भी उठाएगी। मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें थी कि अर्जेंटीना की टीम ने केरल का अपना निर्धारित दौरा रद्द कर दिया है क्योंकि प्रायोजकों ने अनुबंध के नियमों का उल्लंघन किया है। खेल मंत्री ने हालांकि राज्य में फुटबॉल के प्रशंसकों की उम्मीदों को बनाए रखने की कोशिश की है।
अब्दुरहीमान ने कहा कि अर्जेंटीना की टीम के इस साल अक्तूबर-नवंबर में आने की अधिक संभावना है। इस दौरे के दौरान टीम को सरकारी मेहमान की सुविधाएं मिलेंगी। सरकार उनकी सुरक्षा, आवास और अन्य सुविधाओं का खर्च भी उठाएगी। मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें थी कि अर्जेंटीना की टीम ने केरल का अपना निर्धारित दौरा रद्द कर दिया है क्योंकि प्रायोजकों ने अनुबंध के नियमों का उल्लंघन किया है। खेल मंत्री ने हालांकि राज्य में फुटबॉल के प्रशंसकों की उम्मीदों को बनाए रखने की कोशिश की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंत्री ने प्रायोजक को दिया धन्यवाद
अब्दुरहीमान और प्रायोजक दोनों ने इन रिपोर्टों को दृढ़ता से खारिज कर दिया था और दोहराया था कि विश्व चैंपियन खिलाड़ी केरल में मैत्री मैच का हिस्सा होगा। मंत्री ने फेसबुक पर एक संक्षिप्त पोस्ट लिखकर कहा कि मेसी आएंगे। इससे यह मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया। उन्होंने इस पोस्ट में प्रायोजक को भी धन्यवाद दिया।
अब्दुरहीमान और प्रायोजक दोनों ने इन रिपोर्टों को दृढ़ता से खारिज कर दिया था और दोहराया था कि विश्व चैंपियन खिलाड़ी केरल में मैत्री मैच का हिस्सा होगा। मंत्री ने फेसबुक पर एक संक्षिप्त पोस्ट लिखकर कहा कि मेसी आएंगे। इससे यह मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया। उन्होंने इस पोस्ट में प्रायोजक को भी धन्यवाद दिया।
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में हो सकता है मैच
अब्दुरहीमान ने कहा, 'फीफा विंडो के अनुसार अक्तूबर-नवंबर में विश्व टीमों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए समय आवंटित है। ऐसे में हमारे लिए भी यही समय आवंटित किए जाने की संभावना है।' प्रस्तावित मैत्री मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आयोजित किए जाने की संभावना है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है। मंत्री ने कहा कि सरकार का एकमात्र उद्देश्य विश्व चैंपियनों को लाकर राज्य के खेल क्षेत्र में नई उम्मीदें जगाना है।
अब्दुरहीमान ने कहा, 'फीफा विंडो के अनुसार अक्तूबर-नवंबर में विश्व टीमों को ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए समय आवंटित है। ऐसे में हमारे लिए भी यही समय आवंटित किए जाने की संभावना है।' प्रस्तावित मैत्री मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आयोजित किए जाने की संभावना है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है। मंत्री ने कहा कि सरकार का एकमात्र उद्देश्य विश्व चैंपियनों को लाकर राज्य के खेल क्षेत्र में नई उम्मीदें जगाना है।