सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Neeraj Chopra and Arshad Nadeem's name not in entry list of Silesia Diamond League meet

Silesia Diamond League: सिलेसिया डायमंड लीग में नहीं होगी नीरज-नदीम की भिड़ंत, प्रविष्टि सूची में नाम नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 10 Aug 2025 09:30 PM IST
विज्ञापन
सार

नीरज और नदीम के बाद 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में होने वाले इस लीग की प्रविष्टि सूची में शामिल नहीं हैं। अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि नीरज का नाम लिस्ट में क्यों नहीं हैं।

Neeraj Chopra and Arshad Nadeem's name not in entry list of Silesia Diamond League meet
नीरज और अरशद - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच सिलेसिया डायमंड लीग मीट में भिड़ंत नहीं होगी। नीरज और नदीम के बाद 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में होने वाले इस लीग की प्रविष्टि सूची में शामिल नहीं हैं। अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि नीरज का नाम लिस्ट में क्यों नहीं हैं। 
loader
Trending Videos

प्रशंसकों को नीरज-नदीम के बीच मैच देखने की थी उम्मीद
इससे पहले नौ जुलाई को सिलेसिया डायमंड लीग के आयोजकों ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज और अरशद नदीम की भागीदारी की घोषणा की थी। इससे एथलेटिक्स प्रशंसक दोनों दक्षिण एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे। नदीम को हालांकि पिछले महीने के अंत में पिंडली की मांसपेशियों की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिससे उनकी भागीदारी और इस मुकाबले पर संदेह पैदा हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

नीरज और नदीम की गैरमौजूदगी के बीच इस प्रतियोगिता में जर्मनी के जूलियन वेबर, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, केन्या के जूलियस येगो, त्रिनिदाद एवं टोबैगो के केशोर्न वालकॉट जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। इनके अलावा जापान के डीन रॉडरिज जेनकी, मोल्दोवा के एंड्रियन मार्डारे और पोलैंड के मिर्जिगॉल्ड सिप्रियन जैसे खिलाड़ी भी इसमें चुनौती पेश करेंगे।

नीरज डायमंड लीग तालिका में वेबर के साथ शीर्ष पर
नीरज सिलेसिया के बाद 22 अगस्त को डायमंड लीग के ब्रसेल्स चरण में हिस्सा नहीं लेने के बावजूद भी 28 अगस्त को ज्यूरिख में होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं। नीरज के नाम दो डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में एक खिताब और एक दूसरा स्थान हासिल करने के बाद 15 अंक हैं। वह तालिका में वेबर के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं एंडरसन और वालकॉट 10-10 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। ब्रसेल्स चरण के बाद शीर्ष छह खिलाड़ी ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में भाग लेंगे। नीरज की पिछली प्रतियोगिता पांच जुलाई को बंगलूरू में हुए एनसी क्लासिक थी। उन्होंने अपनी मेजबानी वाली इस स्पर्धा में 86.18 मीटर भाला फेंककर खिताब जीता था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed