सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Novak Djokovic wins 32nd consecutive match at Wimbledon Christopher Eubanks upsets Stefanos Tsitsipas

Wimbledon: जोकोविच ने विंबलडन में लगातार 32वां मैच जीता, गैरवरीय युबैंक्स ने सितसिपास को हराकर किया उलटफेर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: रोहित राज Updated Mon, 10 Jul 2023 11:30 PM IST
विज्ञापन
सार

दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उनका मुकाबला चेक गणराज्य के जिरी लेहेका से था। लेहेका चोट के कारण मैच से बाहर हुए। मैच रुकने के समय मेदवेदेव 6-4, 6-2 से आगे थे। उन्हें वॉकओवर मिला।

Novak Djokovic wins 32nd consecutive match at Wimbledon Christopher Eubanks upsets Stefanos Tsitsipas
नोवाक जोकोविच, क्रिस्टोफर युबैंक्स - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन ओपन के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जोकोविच ने इस टूर्नामेंट में लगातार 32वीं जीत हासिल करते हुए पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज को हरा दिया। 36 साल के इस गत विजेता ने हुरकाज को चार सेटों तक चले मुकाबलों में हराया। उन्होंने 7-6(6) 7-6(6) 5-7 6-4 से मैच को जीता। क्वार्टरफाइनल में 23 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच का सामना सातवीं वरीय रूस के आंद्रे रूबलेव से होगा।
loader
Trending Videos


एक तरफ जोकोविच तो जीत गए, लेकिन दूसरी ओर पांचवीं वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें गैरवरीय अमेरिका के क्रिस्टोफर युबैंक्स ने उलटफेर का शिकार बनाया। युबैंक्स ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में खेल रहे हैं। उन्होंने पहली बार ही किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। युबैंक्स ने सितसिपास को 3-6, 7-6(4), 3-6, 6-4, 6-4 से हरा दिया। सितसिपास ऐसे पहले शीर्ष-5 रैंक के खिलाड़ी हैं जिन्हें युबैंक्स ने हराया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Novak Djokovic wins 32nd consecutive match at Wimbledon Christopher Eubanks upsets Stefanos Tsitsipas
दानिल मेदवेदेव - फोटो : सोशल मीडिया
मेदवेदेव और रायबाकिना को मिला वॉकओवर
दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उनका मुकाबला चेक गणराज्य के जिरी लेहेका से था। लेहेका चोट के कारण मैच से बाहर हुए। मैच रुकने के समय मेदवेदेव 6-4, 6-2 से आगे थे। उन्हें वॉकओवर मिला। महिलाओं में गत विजेता कजाखस्तान की एलेना रायबाकिना को भी वॉकओवर मिला। उनके खिलाफ ब्राजील की बीट्रिज हदाद माइया सिर्फ पांच गेम के बाद चोट के कारण बाहर हो गईं। उस समय रायबाकिना 3-1 से आगे थीं। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला ट्यूनिशिया की ओन्स जबेउर से होगा।

स्वियातेक ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
दुनिया की नंबर-1 महिला खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने 14वीं वरीयता की बेलिंडा बेनसिस को 6-7(4), 7-6 (2), 6-3 से हराकर पहली बार इस ग्रासकोर्ट ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उनकी टक्कर अब वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से होगी। स्वितोलिना ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 2-6, 6-4, 7-6 (9) से मात दी। स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन में तीन और यूएस ओपन में एक चैंपियनशिप जीती है।

Novak Djokovic wins 32nd consecutive match at Wimbledon Christopher Eubanks upsets Stefanos Tsitsipas
रोहन बोपन्ना - फोटो : सोशल मीडिया
अमेरिकी मेडिसन की लगातार नौवीं जीत
अमेरिका की 25वीं वरीयता की मेडिसन कीज ने रूस की 16 साल की क्वालिफायर मीरा आंद्रिवा को स्वप्निल सफर चौथे दौर में थाम दिया। मेडिसन ने दो घंटे 2 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 7-6(4), 6-2 से जीत हासिल की। उन्होंने लगातार नौवां मैच जीता है। एक हफ्ते पहले उन्होंने अपनी सातवीं डब्ल्यूटीए ट्रॉफी उठाई थी। पिछली बार मेडिसन ने 2015 में विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। अब उनकी टक्कर दूसरी वरीयता की आर्यना सबालेंका या 21वीं वरीयता की एकटरीना अलेक्जेंड्रोवा के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

बोपन्ना-एबडेन पुरुष युगल के अंतिम-16 में
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन पुरुष युगल के अंतिम-16 दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने दूसरे दौर में ब्रिटेन के जैकब और जोहानस मंडे को 7-5, 6-3 से हराया। इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने मुकाबले के दौरान पांच एसेज लगाए जबकि प्रतिद्वंद्वी जोड़ी दो ही लगा सकी थी। बोपन्ना-एबडेन ने पहले दौर में अर्जेंटीना के गुइलेर्मो और टॉमस एचेवेरी को पराजित किया था। हालांकि मिश्रित युगल में बोपन्ना और कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed