{"_id":"66a7e810ca1e6a7b4a009f05","slug":"paris-olympics-2024-satvik-chirag-pair-reached-the-quarter-finals-will-face-indonesian-pair-today-2024-07-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Paris Olympics 2024: सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, आज इंडोनेशिया की जोड़ी से होगा सामना","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Paris Olympics 2024: सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, आज इंडोनेशिया की जोड़ी से होगा सामना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 30 Jul 2024 12:36 AM IST
विज्ञापन
सार
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी का मुकाबला सोमवार को अंतिम समय में रद्द करने का निर्णय लिया गया। सात्विक-चिराग का सामना ग्रुप-सी के मैच में मार्क लैम्सफस और मार्विन सेडेल की जोड़ी से होना था, लेकिन जर्मन खिलाड़ी लैम्सफस के चोट के कारण नाम वापस लेने के बाद इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया।

चिराग-सात्विक
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
बैडमिंटन में पदक की दावेदार भारतीय जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मर्विन सिडेल के चोट के कारण नाम वापस लेने से भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिला। सात्विक-चिराग मंगलवार को इंडोनेशिया के रियान आर्दिनातो और फजर अल्फियान से खेलेंगे। इन दोनों के विजेता से ग्रुप सी की शीर्ष जोड़ी का फैसला होगा।

Trending Videos

सात्विक-चिराग की जोड़ी
- फोटो : BAI Media
रद्द हुआ मुकाबला
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी का मुकाबला सोमवार को अंतिम समय में रद्द करने का निर्णय लिया गया। सात्विक-चिराग का सामना ग्रुप-सी के मैच में मार्क लैम्सफस और मार्विन सेडेल की जोड़ी से होना था, लेकिन जर्मन खिलाड़ी लैम्सफस के चोट के कारण नाम वापस लेने के बाद इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया।
सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी का मुकाबला सोमवार को अंतिम समय में रद्द करने का निर्णय लिया गया। सात्विक-चिराग का सामना ग्रुप-सी के मैच में मार्क लैम्सफस और मार्विन सेडेल की जोड़ी से होना था, लेकिन जर्मन खिलाड़ी लैम्सफस के चोट के कारण नाम वापस लेने के बाद इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी
- फोटो : twitter
सात्विक-चिराग ने की थी जीत से शुरुआत
सात्विक और चिराग ने शनिवार को लुकास कोरवी और रोनन लाबार की फ्रांसीसी जोड़ी पर 21-17, 21-14 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। यह भारतीय जोड़ी ग्रुप के अपने अंतिम मैच में मंगलवार को इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से भिड़ेगी। जर्मन जोड़ी के हटने के कारण इंडोनेशिया की जोड़ी की शनिवार को लैम्सफस और सीडेल पर जीत को परिणाम से हटा दिया गया है।
सात्विक और चिराग ने शनिवार को लुकास कोरवी और रोनन लाबार की फ्रांसीसी जोड़ी पर 21-17, 21-14 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। यह भारतीय जोड़ी ग्रुप के अपने अंतिम मैच में मंगलवार को इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से भिड़ेगी। जर्मन जोड़ी के हटने के कारण इंडोनेशिया की जोड़ी की शनिवार को लैम्सफस और सीडेल पर जीत को परिणाम से हटा दिया गया है।