{"_id":"6655424c0d1c94a5540e0bc9","slug":"paris-olympics-indian-athletes-will-be-seen-in-traditional-attire-in-the-opening-ceremony-2024-05-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Paris Olympic: उद्घाटन समारोह में पारंपरिक पोशाक में नजर आएंगे भारतीय एथलीट, बिखरेगी तिरंगे की छटा","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Paris Olympic: उद्घाटन समारोह में पारंपरिक पोशाक में नजर आएंगे भारतीय एथलीट, बिखरेगी तिरंगे की छटा
हेमंत रस्तोगी, अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 28 May 2024 08:03 AM IST
विज्ञापन
सार
2012 के लंदन ओलंपिक तक भारतीय दल ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में पगड़ी (पुरुष खिलाड़ी) और साड़ी (महिलाएं) की पारंपरिक पोशाक में उतरता था, लेकिन 2016 के रियो ओलंपिक में पुरुषों के सिर से पगड़ी को हटा दिया गया।

नीरज चोपड़ा
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और भारतीय एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरा दम लगाने को तैयार हैं। चार साल में होने वाले खेल के इस महाकुंभ के उद्घाटन समारोह को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है। पेरिस ओलंपिक में पारंपरिक भारतीय पोशाक साड़ी की वापसी हो गई है।

Trending Videos
सीन नदी के तट पर होने वाले ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में बेटियां इस बार साड़ी में नजर आएंगी और पुरुष खिलाड़ी बंडी और कुर्ते में सजे-धजे होंगे। उद्घाटन समारोह में इस बार पुरुष और महिला खिलाड़ियों की पोशाक खास होगी। इस पोशाक को देखते ही दुनिया समझ जाएगी कि यह कोई और नहीं बल्कि भारतीय दल है। साड़ी के अलावा बंडी और कुर्ते में भारतीय झंडे के तीनों रंग होंगे। इस पोशाक से तिरंगे की छटा बिखरती नजर आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंदन ओलंपिक तक होती थी पगड़ी, साड़ी की पोशाक
2012 के लंदन ओलंपिक तक भारतीय दल ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में पगड़ी (पुरुष खिलाड़ी) और साड़ी (महिलाएं) की पारंपरिक पोशाक में उतरता था, लेकिन 2016 के रियो ओलंपिक में पुरुषों के सिर से पगड़ी को हटा दिया गया। 2018 के राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों से साड़ी को भी विदा कर दिया गया। टोक्यो ओलंपिक में महिला खिलाड़ी कोट और पैंट में नजर आईं। हालांकि बीते वर्ष हुए हांगझोऊ एशियाई खेलों में महिला खिलाड़ियों के परिधान में साड़ी को शामिल किया गया।
2012 के लंदन ओलंपिक तक भारतीय दल ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में पगड़ी (पुरुष खिलाड़ी) और साड़ी (महिलाएं) की पारंपरिक पोशाक में उतरता था, लेकिन 2016 के रियो ओलंपिक में पुरुषों के सिर से पगड़ी को हटा दिया गया। 2018 के राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों से साड़ी को भी विदा कर दिया गया। टोक्यो ओलंपिक में महिला खिलाड़ी कोट और पैंट में नजर आईं। हालांकि बीते वर्ष हुए हांगझोऊ एशियाई खेलों में महिला खिलाड़ियों के परिधान में साड़ी को शामिल किया गया।
साड़ी और बंडी पर तिरंगे की झलक दिखेगी
पेरिस ओलंपिक के लिए भी शुरुआत में महिलाओं की पोशाक में साड़ी शामिल नहीं थीं, लेकिन उच्चाधिकारियों ने महिलाओं के लिए साड़ी पर जोर दिया।
इसके बाद साड़ी पर मुहर लग गई। पेरिस में प्रिंटेड साड़ी का बार्डर तिरंगा होगा, जबकि ब्लाउज ताकत और साहस का प्रतीक भगवा रंग का होगा। वहीं, पुरुषों की बंडी पर तिरंगे रंग की छटा होगी।
पेरिस ओलंपिक के लिए भी शुरुआत में महिलाओं की पोशाक में साड़ी शामिल नहीं थीं, लेकिन उच्चाधिकारियों ने महिलाओं के लिए साड़ी पर जोर दिया।
इसके बाद साड़ी पर मुहर लग गई। पेरिस में प्रिंटेड साड़ी का बार्डर तिरंगा होगा, जबकि ब्लाउज ताकत और साहस का प्रतीक भगवा रंग का होगा। वहीं, पुरुषों की बंडी पर तिरंगे रंग की छटा होगी।