{"_id":"68b709bd5fca466543023548","slug":"praggnanandhaa-takes-on-a-strong-field-at-fide-grand-swiss-chess-tournament-eyes-candidates-berth-2025-09-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Grand Swiss: कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह पक्की करने उतरेंगे प्रज्ञानंद, गुकेश भी टूर्नामेंट का होंगे हिस्सा","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Grand Swiss: कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह पक्की करने उतरेंगे प्रज्ञानंद, गुकेश भी टूर्नामेंट का होंगे हिस्सा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, समरकंद
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 02 Sep 2025 08:44 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रज्ञानंद ने 2025 के प्रदर्शन श्रेणी क्वालिफायर में अच्छी बढ़त हासिल कर ली है और कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

आर प्रज्ञानंद
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद बुधवार से शुरू हो रहे फिडे ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे तो उनकी नजरें कैंडिडेस्ट टूर्नामेंट में जगह पक्की करने पर टिकी होंगी। 11 दौर के इस टूर्नामेंट में ओपन और महिला वर्ग में शीर्ष दो खिलाड़ी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगे। प्रज्ञानंद ने 2025 के प्रदर्शन श्रेणी क्वालिफायर में अच्छी बढ़त हासिल कर ली है और कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

Trending Videos
कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में आठ खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में कुल आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। एक खिलाड़ी 2024 और 2025 में फिडे सर्किट में अपने प्रदर्शन के आधार पर क्वालिफाई करेगा, दो खिलाड़ी ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट से, तीन खिलाड़ी इस साल अक्तूबर-नवंबर में गोवा में होने वाले विश्व कप से और छह महीने के उच्चतम रेटिंग औसत के आधार पर दो खिलाड़ी क्वालिफाई करेंगे। अमेरिका के फाबियानो कारुआना 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहले ही कैंडिडेट्स में जगह बना चुके हैं। प्रज्ञानंद ने मौजूदा वर्ष में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर लगभग अजेय बढ़त हासिल कर ली है और अगर सब कुछ सही रहा तो उनका क्वालिफाई करना भी लगभग तय है।
कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में कुल आठ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। एक खिलाड़ी 2024 और 2025 में फिडे सर्किट में अपने प्रदर्शन के आधार पर क्वालिफाई करेगा, दो खिलाड़ी ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट से, तीन खिलाड़ी इस साल अक्तूबर-नवंबर में गोवा में होने वाले विश्व कप से और छह महीने के उच्चतम रेटिंग औसत के आधार पर दो खिलाड़ी क्वालिफाई करेंगे। अमेरिका के फाबियानो कारुआना 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहले ही कैंडिडेट्स में जगह बना चुके हैं। प्रज्ञानंद ने मौजूदा वर्ष में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों पर लगभग अजेय बढ़त हासिल कर ली है और अगर सब कुछ सही रहा तो उनका क्वालिफाई करना भी लगभग तय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्व चैंपियन डी गुकेश भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे लेकिन इससे प्रज्ञानंद की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विश्व चैंपियन के रूप में ग्रैंड स्विस में गुकेश की उपस्थिति दुर्लभ है और यह बड़ी प्रतियोगिताओं में खुद को साबित करने की उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अगर प्रज्ञानंद 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी नहीं होते तो अर्जुन एरिगेसी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने के और करीब होते। इस भारतीय खिलाड़ी के पास हालांकि खुद को योग्य दावेदार साबित करने के लिए अब भी कुछ और प्रतियोगिताएं हैं।
दिव्या देशमुख को मिला वाइल्ड कार्ड
ग्रैंड स्विस 2023 के विजेता के रूप में पिछले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाले विदित गुजराती को कुछ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपनी सर्वोच्च फॉर्म हासिल करने की जरूरत है। ओपन वर्ग में पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन और प्रणव वेंकटेश जैसे कई अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं और वे इस कड़े टूर्नामेंट में कुछ अच्छे परिणामों की उम्मीद करेंगे। हाल ही में महिला विश्व कप जीतने वाली दिव्या देशमुख ने ओपन वर्ग में खेलने का फैसला किया है और उन्हें वाइल्ड कार्ड दिया गया है।
दिव्या और कोनेरू हम्पी विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत महिला कैंडिडेट्स के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। ये दोनों विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने थीं। हम्पी ने हालांकि ग्रैंड स्विस में नहीं खेलने का फैसला किया है क्योंकि इससे उनकी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। महिला वर्ग में भारतीय चुनौती की अगुआई डी हरिका करेंगी जिनके साथ पिछले सत्र की विजेता आर वैशाली और वंतिका अग्रवाल भी होंगी।
ग्रैंड स्विस 2023 के विजेता के रूप में पिछले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाले विदित गुजराती को कुछ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपनी सर्वोच्च फॉर्म हासिल करने की जरूरत है। ओपन वर्ग में पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन और प्रणव वेंकटेश जैसे कई अन्य भारतीय खिलाड़ी हैं और वे इस कड़े टूर्नामेंट में कुछ अच्छे परिणामों की उम्मीद करेंगे। हाल ही में महिला विश्व कप जीतने वाली दिव्या देशमुख ने ओपन वर्ग में खेलने का फैसला किया है और उन्हें वाइल्ड कार्ड दिया गया है।
दिव्या और कोनेरू हम्पी विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत महिला कैंडिडेट्स के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। ये दोनों विश्व कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने थीं। हम्पी ने हालांकि ग्रैंड स्विस में नहीं खेलने का फैसला किया है क्योंकि इससे उनकी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। महिला वर्ग में भारतीय चुनौती की अगुआई डी हरिका करेंगी जिनके साथ पिछले सत्र की विजेता आर वैशाली और वंतिका अग्रवाल भी होंगी।