{"_id":"8dc39f06-349b-11e2-9941-d4ae52bc57c2","slug":"saina-nehwal-loses-in-second-round-in-hong-kong-open","type":"story","status":"publish","title_hn":"साइना दूसरे राउंड में उलटफेर की शिकार","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल ","slug":"sports"}}
साइना दूसरे राउंड में उलटफेर की शिकार
हांगकांग/एजेंसी
Updated Thu, 22 Nov 2012 11:01 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और तीसरी वरीय भारत की साइना नेहवाल हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में उलटफेर का शिकार हो गई।
साइना को चीन की क्वालीफायर लिन वांग ने 19-21, 15-21 से हराया। पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। पी. कश्यप इंडोनेशिया के टाम सुगियातो के खिलाफ 6-11 के स्कोर पर मैच से रिटायर हो गए। अजय जयराम टाप सीड मलेशिया के ली चोंग वेई के खिलाफ कडे संघर्ष के बाद 18-21, 19-21 से पराजित हुए।
इससे पहले, साइना और चीनी खिलाड़ी के बीच दूसरे दौर का संघर्ष 37 मिनट तक चला। साइना इस टूर्नामेंट से पहले चाइना ओपन सुपर सीरीज में चोट के कारण नहीं उतर सकीं थीं लेकिन यहां उनका सफर दूसरे दौर में ही थम गया। चीनी खिलाड़ी के मैच के दौरान दस स्मैश विनर और 14 नेट विनर भारतीय चैंपियन पर भारी पडे। साइना मैच में पांच स्मैश विनर और 14 नेट विनर लगा पाई। साइना को पहले दौर में भी इंडोनेशिया की अर्पिला युस्वांदरी के खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा था।

Trending Videos
साइना को चीन की क्वालीफायर लिन वांग ने 19-21, 15-21 से हराया। पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। पी. कश्यप इंडोनेशिया के टाम सुगियातो के खिलाफ 6-11 के स्कोर पर मैच से रिटायर हो गए। अजय जयराम टाप सीड मलेशिया के ली चोंग वेई के खिलाफ कडे संघर्ष के बाद 18-21, 19-21 से पराजित हुए।
इससे पहले, साइना और चीनी खिलाड़ी के बीच दूसरे दौर का संघर्ष 37 मिनट तक चला। साइना इस टूर्नामेंट से पहले चाइना ओपन सुपर सीरीज में चोट के कारण नहीं उतर सकीं थीं लेकिन यहां उनका सफर दूसरे दौर में ही थम गया। चीनी खिलाड़ी के मैच के दौरान दस स्मैश विनर और 14 नेट विनर भारतीय चैंपियन पर भारी पडे। साइना मैच में पांच स्मैश विनर और 14 नेट विनर लगा पाई। साइना को पहले दौर में भी इंडोनेशिया की अर्पिला युस्वांदरी के खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन