{"_id":"669ea3545bcea160810d3ad5","slug":"sumit-nagals-won-before-paris-olympics-defeated-klein-and-reached-the-pre-quarterfinals-2024-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक से पहले सुमित नागल की शानदार जीत, क्लेन को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक से पहले सुमित नागल की शानदार जीत, क्लेन को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 22 Jul 2024 11:52 PM IST
विज्ञापन
सार
नागल ने पहला सेट जीता लेकिन क्लेन ने दबदबा बनाकर दूसरे सेट को आसानी से अपने नाम कर लिया। विश्व रैंकिंग में 80वें स्थान पर काबिज नागल निर्णायक तीसरे सेट में 3-5 से पीछे थे, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए मैच को टाई-ब्रेक तक खींचा।

सुमित नागल
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। इससे पहले भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने सोमवार को ऑस्ट्रिया में एटीपी 250 कित्जबुहेल ओपन के शुरुआती दौर में स्लोवाकिया के लुकास क्लेन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हरा दिया। ओलंपिक की तैयारियों में जुटे नागल ने 6-4, 1-6, 7-6 (3) से जीत दर्ज की। आगामी टूर्नामेंट से पहले यह उनकी शानदार जीत है।

Trending Videos
नागल ने पहला सेट जीता लेकिन क्लेन ने दबदबा बनाकर दूसरे सेट को आसानी से अपने नाम कर लिया। विश्व रैंकिंग में 80वें स्थान पर काबिज नागल निर्णायक तीसरे सेट में 3-5 से पीछे थे, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए मैच को टाई-ब्रेक तक खींचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
टाई-ब्रेक में नागल एक बारे फिर लय हासिल करने में सफल रहे और 7-3 की जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। अंतिम 16 में उनके सामने स्पेन के चौथी वरीयता प्राप्त पेड्रो मार्टिनेज की चुनौती होगी। मार्टिनेज विश्व रैंकिंग में 45वें स्थान पर है।