{"_id":"68fcf396db6cbdf28b06b2af","slug":"tawang-international-marathon-3-0-saraswati-wins-among-women-and-sikandar-among-men-2025-10-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"तवांग इंटरनेशनल मैराथन 3.0: महिलाओं में सरस्वती और पुरुषों में सिकंदर ने मारी बाजी, 6000 से ज्यादा ने लिया भाग","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
तवांग इंटरनेशनल मैराथन 3.0: महिलाओं में सरस्वती और पुरुषों में सिकंदर ने मारी बाजी, 6000 से ज्यादा ने लिया भाग
एन. अर्जुन, तवांग (अरुणाचल प्रदेश)
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sat, 25 Oct 2025 09:28 PM IST
विज्ञापन
सार
‘रन अबव द क्लाउड्स ’ थीम के तहत आयोजित इस मैराथन में देश–विदेश के 6,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। 42 किलोमीटर मैराथन में महिला वर्ग सरस्वती राय ने पहला स्थान पाया जबकि पुरुष वर्ग में सिकंदर चिंदू तदाखे ने विजय का परचम लहराया।
तवांग इंटरनेशनल मैराथन 3.0
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 10,000 फीट की ऊंचाई पर शनिवार को आयोजित तवांग इंटरनेशनल मैराथन 3.0 ने जोश, जूनून और जज़्बे की नई मिसाल पेश की। ‘रन अबव द क्लाउड्स ’ थीम के तहत आयोजित इस मैराथन में देश–विदेश के 6,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। 42 किलोमीटर मैराथन में महिला वर्ग सरस्वती राय ने पहला स्थान पाया जबकि पुरुष वर्ग में सिकंदर चिंदू तदाखे ने विजय का परचम लहराया। इस आयोजन ने न सिर्फ खेल के प्रति समर्पण का प्रदर्शन किया, बल्कि यह एकता, साहस और आत्मबल का भी प्रतीक बनकर उभरा। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, जो इन दिनों जापान की आधिकारिक यात्रा पर हैं, ने वीडियो संदेश के ज़रिए धावकों को शुभकामनाएं दीं।
हौसलों की ऊंचाई पर सफलता की दौड़
मैराथन को गजराज कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह ने अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों —बॉल ऑफ फायर डिवीजन, ब्लेज़िंग स्वॉर्ड डिवीजन और रेड हॉर्न डिवीजन के जीओसी सहित फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर ने कहा, तवांग मैराथन अपने आप में यूनिक है। यहां ऊंचाई की चुनौती है, लेकिन उससे भी ऊंचा है प्रतिभागियों का मनोबल। सिंह ने कहा, इस मैराथन में देश और विदेश से आए धावकों ने हिस्सा लिया है। यह आयोजन तवांग की सुंदरता, अनुशासन और एकता का संदेश दुनिया तक पहुंचाता है। पहले और तीसरे मैराथन में जमीन-आसमान का फर्क है। उन्होंने कहा कि तवांग इंटरनेशनल मैराथन का यह तीसरा संस्करण पहले की तुलना में कहीं बड़ा और प्रेरणादायक है। पहले और तीसरे मैराथन में जमीन-आसमान का अंतर है। सबसे बड़ा बदलाव लोगों के जोश और जूनून में दिखता है — जो देखते ही बनता है। कार्यक्रम में तवांग के विधायक नमग्य त्सेरिंग, जिला परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
मैराथन को गजराज कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह ने अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों —बॉल ऑफ फायर डिवीजन, ब्लेज़िंग स्वॉर्ड डिवीजन और रेड हॉर्न डिवीजन के जीओसी सहित फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर ने कहा, तवांग मैराथन अपने आप में यूनिक है। यहां ऊंचाई की चुनौती है, लेकिन उससे भी ऊंचा है प्रतिभागियों का मनोबल। सिंह ने कहा, इस मैराथन में देश और विदेश से आए धावकों ने हिस्सा लिया है। यह आयोजन तवांग की सुंदरता, अनुशासन और एकता का संदेश दुनिया तक पहुंचाता है। पहले और तीसरे मैराथन में जमीन-आसमान का फर्क है। उन्होंने कहा कि तवांग इंटरनेशनल मैराथन का यह तीसरा संस्करण पहले की तुलना में कहीं बड़ा और प्रेरणादायक है। पहले और तीसरे मैराथन में जमीन-आसमान का अंतर है। सबसे बड़ा बदलाव लोगों के जोश और जूनून में दिखता है — जो देखते ही बनता है। कार्यक्रम में तवांग के विधायक नमग्य त्सेरिंग, जिला परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेताओं की सूची
मैराथन (42 किमी)- महिला वर्ग: सरस्वती राय, शिवानी चौरासिया, मीना कुमारी सुब्बा
- पुरुष वर्ग: सिकंदर चिंदू तदाखे, गंगा हांग सुब्बा, के.एच. रोमाजित सिंह
- स्थानीय प्रतिभा: टासो काटो
हाफ मैराथन (21 किमी)
- महिला वर्ग: ताशी लडोल, स्टैंजिन डोल्का, पूजा मंडल
- पुरुष वर्ग: त्सेतन नमग्याल, क्रेसस्टरजून पाथाव, जीवन सिंह
- स्थानीय प्रतिभा: महिला – पासंग ड्रेमा | पुरुष – तेनजिन चोदुप
10 किमी वर्ग
- महिला वर्ग: रूबी कश्यप, स्कर्मा इडोंग लांजेस Qj शकुंतला देवी
- पुरुष वर्ग: संजय सिंह, रवि चौधरी और आकाश पटवाल
- स्थानीय प्रतिभा: महिला – हगे याजा | पुरुष – तेनजिन लोबसांग
5 किमी वर्ग
- महिला वर्ग: सोनम डोनडुप, पेम देचिन और थिनले वांग्मु
- पुरुष वर्ग: लहुदकर रोहन गजानन, गोपाल सिंह लामगारिया और मुन्ना यादव
- स्थानीय प्रतिभा: महिला – सोनम त्सोम | पुरुष - ज़रा तरम सोरांग