{"_id":"6883ac1cfb37d9959904b9f6","slug":"tennis-sumit-nagal-reaches-the-semi-finals-of-tampere-open-defeats-argentinas-nicolas-kicker-2025-07-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tennis: टैम्पियर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे सुमित नागल, अर्जेंटीना के निकोलस किकर को हराया","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Tennis: टैम्पियर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे सुमित नागल, अर्जेंटीना के निकोलस किकर को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 25 Jul 2025 09:39 PM IST
विज्ञापन
सार
विश्व रैंकिंग में 306वें स्थान पर काबिज 28 साल के भारतीय खिलाड़ी ने रैंकिंग में 361वीं स्थान के खिलाड़ी किकर को 6-4, 6-3 से हराया।

सुमित नागल
- फोटो : Wimbledon
विज्ञापन
विस्तार
भारत के सुमित नागल ने अर्जेंटीना के क्वालिफायर निकोलस किकर को सीधे सेटों में हराकर शुक्रवार को फिनलैंड में टैम्पियर एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता के एकल सेमीफाइनल में जगह पक्की की। विश्व रैंकिंग में 306वें स्थान पर काबिज 28 साल के भारतीय खिलाड़ी ने रैंकिंग में 361वीं स्थान के खिलाड़ी किकर को 6-4, 6-3 से हराया।
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीन मुकाबलों में नागल की यह दूसरी जीत है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी के 51 अंकों के मुकाबले 67 अंक जीते। नागल धीरे-धीरे लय में वापसी कर रहे है। वह इससे पहले इटली में ट्रायस्टे चैलेंजर में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। नागल ने 10 फाइनल में से छह चैलेंजर एकल खिताब जीते हैं।
इस बीच अमेरिका के ब्लूमफील्ड हिल्स में क्रैनब्रुक टेनिस क्लासिक अनिरुद्ध चंद्रशेखर और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को स्थानीय वाइल्ड कार्ड स्टेफन दोस्तनिक और बेंजामिन किट्टाय से 6-4, 4-6, 7-10 से शिकस्त मिली।

Trending Videos
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीन मुकाबलों में नागल की यह दूसरी जीत है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी के 51 अंकों के मुकाबले 67 अंक जीते। नागल धीरे-धीरे लय में वापसी कर रहे है। वह इससे पहले इटली में ट्रायस्टे चैलेंजर में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। नागल ने 10 फाइनल में से छह चैलेंजर एकल खिताब जीते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच अमेरिका के ब्लूमफील्ड हिल्स में क्रैनब्रुक टेनिस क्लासिक अनिरुद्ध चंद्रशेखर और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को स्थानीय वाइल्ड कार्ड स्टेफन दोस्तनिक और बेंजामिन किट्टाय से 6-4, 4-6, 7-10 से शिकस्त मिली।