{"_id":"697de29f3783e9642a0dce6b","slug":"australian-open-2026-womens-final-aryna-sabalenka-vs-elena-rybakina-match-report-highlights-result-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Australian Open: एलिना रयबाकिना बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन की विजेता, फाइनल में विश्व की नंबर एक सबालेंका को हराया","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Australian Open: एलिना रयबाकिना बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन की विजेता, फाइनल में विश्व की नंबर एक सबालेंका को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 31 Jan 2026 04:38 PM IST
विज्ञापन
सार
रयबाकिना ने फाइनल में सबालेंका को दो घंटे 18 मिनट तक चले मैच में 6-4, 4-6, 6-4 से हराया।
एलिना रयबाकिना
- फोटो : Australian Open X
विज्ञापन
विस्तार
एलिना रयबाकिना ने महिला एकल वर्ग के फाइनल में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका को हराकर वर्ष का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया। रयबाकिना ने फाइनल में सबालेंका को दो घंटे 18 मिनट तक चले मैच में 6-4, 4-6, 6-4 से हराया। 26 साल की रयबाकिना ने शानदार वापसी करते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया। यह उनके करियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम है। इससे पहले, उन्होंने 2022 में यूएस ओपन का खिताब जीता था।
Trending Videos
लगातार दूसरी बार चूकीं सबालेंका
सबालेंका को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हार मिली है। इससे पहले उन्हें मैडिसन कीज ने हराया था। सबालेंका ने अपने करियर में अब तक चार ग्रैंडस्लैम जीते हैं। वह 2023 और 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं, लेकिन दो बार से वह यहां करीब आकर खिताब अपने नाम करने से चूक रही हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा उन्होंने 2024 और 2025 में यूएस ओपन भी जीता था।
सबालेंका को लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हार मिली है। इससे पहले उन्हें मैडिसन कीज ने हराया था। सबालेंका ने अपने करियर में अब तक चार ग्रैंडस्लैम जीते हैं। वह 2023 और 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं, लेकिन दो बार से वह यहां करीब आकर खिताब अपने नाम करने से चूक रही हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा उन्होंने 2024 और 2025 में यूएस ओपन भी जीता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
किस तरह जीत दर्ज करने में सफल रहीं रयबाकिना
- कजाखस्तान की रयबाकिना ने फाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही दबाव बनाया और पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया।
- दूसरे सेट में रयबाकिना को सबालेंका से कड़ी टक्कर मिली और एक समय स्कोर 3-3 की बराबरी पर था। सबालेंका ने अच्छी वापसी की और दूसरा सेट 6-4 से जीता।
- तीसरे सेट में सबालेंका ने 3-0 की बढ़त बनाई, लेकिन चौथे गेम को जीतकर रयबाकिना ने वापसी की। उन्होंने लगातार तीन गेम जीतकर स्कोर 3-3 कर दिया।
- सबालेंका भी हार मानने के लिए तैयार नहीं थीं और उन्होंने स्कोर 4-5 कर दिया। रयबाकिना ने फिर एस लगाकर बढ़त ली और तीसरा सेट 6-4 से जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया।
मैच की बात करें तो रयबाकिना ने छह एस लगाए, जबकि सबालेंका ने पांच एस लगाए। रयबाकिना ने तीन और सबालेंका ने दो डबल फॉल्ट किए। रयबाकिना की तुलना में सबालेंका ने अधिक विनर्स लगाए, लेकिन सबालेंका ने कजाखस्तान की खिलाड़ी की तुलना में एक बेजां भूलें ज्यादा की।
